Information & Communication Technology System Maintenance (ICTSM) Practical

1st Year

  1. संस्थान की कार्यशालाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यालय, का दौरा करना
  2. कृत्रिम स्वास को प्रदर्शित करना एवं उसका अभ्यास करना
  3. सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
  4. विधुतीय सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
  5. विभिन्न प्रकार के फ्यूज की पहचान तथा उनकी विशिष्टताओं का अध्ययन करना
  6. विभिन्न प्रकार के स्विचों की पहचान करना तथा उनकी विशिष्टताओं की अध्ययन करना
  7. विभिन्न प्रकार के मीटरों की पहचान तथा रेंज को मापने का अध्ययन करना
  8. मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज एवं करंट को मापना
  9. भौतिक दिखावट के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों की पहचान करना
  10. सोल्डरिंग एवं डिसोल्डरिंग तकनीक का अध्ययन करना
  11. ओह्म के नियम का सत्यापन करना
  12. किरचॉफ के नियम का सत्यापन करना
  13. PCB पर प्रतिरोध को सोल्डर एवं डिसोल्डरिंग का अभ्यास करना
  14. विभिन्न प्रकार के डायोड के टर्मिनलों की पहचान करना
  15. विभिन्न प्रकार के डायोड की विशिष्टताओं को डाटाशीट में अंकित करना
  16. विभिन्न लॉजिक गेटों की सत्य सरणी का सत्यापन करना
  17. लैड एसिड बैटरी का अध्ययन करना
  18. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया डॉक्यूमेंट बनाना, सेव करना तथा टेक्स्ट की फोर्माटिंग तथा एडिटिंग करना
  19. वर्ड डॉक्यूमेन्ट में पिक्चर इंसर्ट करना एवं वर्ड डॉक्यूमेन्ट में टेबल बनाना
  20. एम. एस. वर्ड फाइल में मेल-मर्ज करने की प्रक्रिया का अध्ययन करना
  21. स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर के उपयोग से वर्कशीट बनाना एवं सेल में सूत्र (Formula) का प्रयोग करना
  22. एक एप्लीकेशन (मासिक बजट) हेतु साधारण एक्सल शीट बनाना
  23. शीटस के मध्य रिलेशन बनाने का अध्ययन करना
  24. एक्सल में एडवांस फीचर्स का अध्ययन करना 
  25. कम्प्यूटर रिपेयर में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के हैण्ड टूल्स का अध्ययन करना
  26. कम्प्यूटर के फ्रन्ट तथा रियर पैनल पर स्थित कन्ट्रोल्स तथा पोर्ट्स की पहचान करना
  27. कम्प्यूटर में कूलिंग सिस्टम का अध्ययन करना 
  28. कम्प्यूटर में केबल और कनेक्टर की पहचान करना
  29. कम्प्यूटर की पावर सप्लाई के विभिन्न कनेक्शनों के बारे में समझना 
  30. हार्ड ड्राइव के कनेक्शनों को समझना
  31. बूटेबल इमेज डिस्क के साथ विण्डो पार्टीशन को बैकअप / रिस्टोर करना 
  32. पार्टीशन का डुप्लीकेट बनाना तथा एक मल्टीबूट सिस्टम का निर्माण करना 
  33. RAM को टेस्ट करना
  34. स्टोरेज डिवाइस (PATA एवं SATA) का इंस्टालेशन तथा कॉन्फ़िगरेशन करना
  35. Hard Drive में उपस्थित बैड सेक्टर्स (Bad Sectors)की जाँच करना
  36. वेब ब्राउज़र कैश फ़ायरफ़ॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम को कैसे साफ़ करें (How to clear web browser cache firefox, internet explorer, chrome)
  37. आउटलुक को कॉन्फ़िगर तथा बैकअप करें
  38. PC कैबिनेट से SMPS निकालें। SMPS के आउटपुट कनेक्टर्स के प्रकारों की पहचान करें
  39. यूनिक्स / लाइनक्स को इन्स्टॉल करना तथा यूनिक्स/ लाइनक्स फंक्शनल सिस्टम बनाने काअध्ययन करना (Installing Unix/Linux and studying how to build a Unix/Linux functional system)
  40. लाइनक्स में न्यू यूजर, सॉफ्टवेयर एवं मैटेरियल कंपोनेन्ट को जोड़ने का अध्ययन करना  (How to add new user, software, and material components to Linux)
  41. इंडेक्स एवं फाइल्स की बैकअप कॉपी बनाना  (Creating a backup copy of the index and files)
  42. लाइनक्स में फाइल्स एवं इंडेक्स का अध्ययन करना  (Studying Files and Indexes in Linux)
  43. प्रिन्टर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल की टेस्टिंग करना  (Testing the Printer’s Front Panel Controls)
  44. इंटरफेस पिन तथा केबल्स का अध्ययन करना (Studying interface pins and cables)
  45. प्रिंटर केबल के दोष की जांच करना तथा उसे संशोधित करने का अभ्यास करना (Practice diagnosing and repairing printer cable faults)
  46. Laser printer के Toner Cartridge को बदलना | (Replacing the Toner Cartridge of a Laser Printer)
  47. Laser printer के Toner Cartridge को फिर से भरना | (Refilling the Toner Cartridge of a Laser Printer)
  48. Inkjet printer के ink Cartridge को फिर से भरना | (Refilling the ink cartridge of an inkjet printer.)
  49. प्रिन्टर पावर सप्लाई की टेस्टिंग तथा सर्विसिंग करने का अध्ययन करना (Learning how to test and service printer power supplies)
  50. स्कैनर ड्राइव को इनस्टॉल करने का अध्ययन करना (Learning how to install a scanner drive)
  51. ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर के द्वारा स्कैनर को कॉन्फ़िगर करने का अध्ययन करना (Studying how to configure the scanner with the automatic document feeder)
  52. नेटवर्क स्कैनर को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना (Installing and Configuring the Network Scanner)
  53. हाई स्पीड लाइन प्रिंटर्स को जोड़ना तथा उन्हें उपयोग में लेने का अध्ययन करना (Studying the assembly and use of high-speed line printers.)
  54. पासबुक प्रिन्टर को ट्रबलशूट तथा सप्लाई का रिप्लेसमेंट व मेंटेनेंस करना (Troubleshooting passbook printers and providing replacement and maintenance supplies)
  55. USB बार कोड स्कैनर को इन्स्टॉल करना (Installation and configuration of bar code Scanner)
  56. मॉनीटर के फ्रंट पैनल कण्ट्रोल तथा सेटिंग्स का अध्ययन करना
  57. LCD प्रोजेक्टर इंस्टॉल करें, कॉन्फ़िगर करें और ऑपरेट करना
  58. install touch pad
  59. PC से कनेक्टेड विभिन्न प्रकार मॉनीटरों का अध्ययन करना
  60. LCD प्रोजेक्टर को इनस्टॉल, कॉन्फ़िगर तथा ऑपरेट करने का अध्ययन करना
  61. साउंड कार्ड/ ड्राईवर की प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग प्रॉपर्टीज की पहचान करना तथा उन्हें एडजस्ट करना
  62. स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कनेक्ट कर बेहतर साउंड व टेस्टिंग हेतु कंट्रोल्स को एडजस्ट करना
  63. लैपटॉप के बैटरी पैक को बदलना तथा समान्य रख-रखाव करना
  64. UPS के विनिर्देशों को पहचानना
  65. UPS के इनपुट/आउटपुट वोल्टेज, करंट तथा बैटरी चार्ज लेवल को मापना
  66. DSL मॉडेम को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना
  67. रिइन्सर्शन अथवा रिप्लेसमेंट द्वारा विण्डोज स्टार्ट अप समस्याओं का निवारण करना 
  68. मदरबोर्ड तथा मेमोरी को अपग्रेड करना
  69. CPU / प्रोसेसर को अपग्रेड करना तथा BIOS को अपग्रेड करना 
  70. इंटरफेस केबल कनेक्टर का अध्ययन करना 
  71. हार्ड डिस्क ड्राइवर, केबल व कनेक्टर से संबंधित दोषों का निवारण तथा मोटर, हेड, पीसीबी को बदलने का अध्ययन करना 
  72. स्मार्ट फोन में फॉल्ट का पता लगाना तथा उन्हें ट्रबलशूट करना
  73. क्लाउड सर्विस के साथ कार्य करना 
  74. विभिन्न नेटवर्क डिवाइस, कनेक्टर एवं केबल्स का अध्ययन करना 
  75. स्ट्रेट एवं क्रॉस CAT 5 केबलों द्वारा क्रिम्पिंग का अध्ययन करना 
  76. आईपी एड्रेसिंग तकनीक एवं नेटवर्क की सबनेटिंग तथा सुपरनेटिंग करना 
Scroll to Top