हार्ड ड्राइव में उपस्थित बैड सेक्टर्स (Bad Sectors) की जांच करना

आवश्यकताएं (Requirements)

1. कम्प्यूटर सिस्टम         2. हार्ड ड्राइव

क्रियाविधि (Procedure)

उदाहरण के लिए यदि आप पार्टिशन E में बैड सेक्टर्स (Bad sectors) की जांच करना चाहते हैं तो-

1. डेस्कटॉप पर स्थित “This PC”/”My Computer” Icon पर डबल क्लिक करें।

2. पार्टिशन E पर Right क्लिक करें और “Properties” को चुनें।

3. अब स्क्रीन पर उपस्थित/प्रदर्शित हुई विण्डो के “Tools” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. एरर चेकिंग (Error Checking) कॉलम में “Check” पर क्लिक करें।

5. यदि पार्टिशन सही है तो विण्डोज आपको इंफार्म (Inform) करेगा कि “You don’t have to scan this drive-we haven’t found any errors in this drive. You can still scan the drive for errors if you want. यदि आप फिर भी ड्राइव को स्कैन (Scan) करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

6. ड्राइव में बैड सेक्टर्स (Bad sectors) को चैक करने के लिए “Scan Drive” पर क्लिक करें।

सावधानियां (Precautions)

1. पावर सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखें।

2. संदेह होने पर अनुदेशक महोदय से संपर्क करें।

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने हार्ड ड्राइव में उपस्थित बैड सेक्टर्स (Bad sectors) की जांच करना सीखा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top