स्टोरेज डिवाइस (PATA एवं SATA) का इन्स्टॉलेशन तथा कॉन्फिगुरेशन करना |

आवश्यकताएं (Requirements)

1. कम्प्यूटर सिस्टम2. PATA हार्ड ड्राइव
3. SATA हार्ड ड्राइव4. स्क्रू ड्राइवर

क्रियाविधि (Procedure)

1. PATA (IDE) हार्ड डिस्क ड्राइव को इन्स्टॉल करने के चरण-

(i) सर्वप्रथम कम्प्यूटर को शटडाउन करें तथा सभी पेरीफेरल्स को निकालकर स्क्रू ड्राइवर की सहायता से कम्प्यूटर केस को खोल लें।

(ii) अब ड्राइव में से पावर तथा डाटा केबल को डिस्कनेक्ट कर दें।

(iii) अब ड्राइव को ड्राइव बे के स्क्रू निकालकर बाहर खीचें।

(iv) यदि आप मास्टर ड्राइव को हटा रहे हैं तो अन्य ड्राइव पर जम्पर को रिसेट करें।

(v) अब उपलब्ध ड्राइव को लोकेट करें तथा PATA डाटा कनेक्शन तथा पावर कनेक्शन का पता लगाएं।

(vi) केबल के लिए जम्पर को सेट करें। आवश्यकतानुसार मास्टर/स्लेब को सलेक्ट करें। ज्यादातर ड्राइव पर स्टीकर होता है जो जम्पर सेटिंग को दर्शाता है। यदि वहां स्टीकर नहीं है तो ड्राइव का डॉक्यूमेंटेशन जानकारी सम्मिलित करेगा।

(vii) यदि ड्राइव चैनल पर पहली ड्राइव है तो यह केबल सलेक्ट या मास्टर की तरह विन्यासित होनी आवश्यक हैं।

(viii) अगर ड्राइव दूसरी है तो केबल सलेक्ट या स्लेब की तरह विन्यासित होगी।

(ix) यदि आपके सिस्टम में केबल सलेक्ट नहीं है तो आप स्केब सेटिंग्स का उपयोग करेंगे।

(x) आवश्यकता के अनुरूप ड्राइव में ड्राइव को फिट करने के लिए रेल्स को अटैच करें।

(xi) ड्राइव को बे के अन्दर स्लाइड करके डाटा तथा पावर केबल को जोड़ें।

2. SATA हार्ड डिस्क ड्राइव इन्स्टॉल करने के चरण-

(i) सर्वप्रथम कम्प्यूटर को शटडाउन करके स्क्रू ड्राइवर की सहायता से खोलें।

(i) सिस्यम बोर्ड या SATA हॉस्ट अडन्र पर उपलब्ध ड्राइव वे, पावर कर्नेक्टर एर्वं SATA इंटरफंस कनेकटर को लोकेट करें।

(iii) अब डाइव इंटरफेस तथा पावर केबल को ड्राइव से कनेक्ट

(iv) डाइम इंग्रफेस केबल को SATA इंट्राफंस कनेक्टर से जोड़ें।

(v) अब पावर सप्लाई को कर्नेकट करें।

(v) उपलब्ध डाइव वे में द्ाइव को स्लाइड करें तथा माउर्न्टिंग सकू  की सहायता से सुरक्षित (Secure) करें।

सावधानियां (Precautions)

  1. कम्प्यूटर केस खोलने से पहले पावर सप्लाई बंद कर दें।
  2. स्कूों को खोलने के पश्चात् एक स्थान पर संभाल कर रखें।

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने स्टोरेज डिवाइस (PATA एवं SATA) का इन्स्टॉलेशन एवं कॉन्फिगुरेशन करने का अध्ययन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top