आवश्यकताएं (Requirements)
कम्प्यूटर सिस्टम
क्रियाविधि (Procedure)
1. स्टार्ट (Start) मीनू पर क्लिक करें तथा “Search” बॉक्स में “Windows Memory Diagnostic” type करके “Enter” key Press करें।
OR
“Windows Key + R” दबाएं तथा “Run” dialog बॉक्स खुलने के पश्चात् “mdsched.exe” type कर Enter दबाएं।
2. Testing के लिए कम्प्यूटर को Reboot करने की आवश्यकता होती है। इसलिए “Restart now and check for problems (recommended)” पर क्लिक करें।
3. इसके बाद कम्प्यूटर रिस्टार्ट (Restart) हो जाएगा तथा Windows Memory Diagnostics Tool स्क्रीन Open हो जाएगी। इस प्रक्रिया में कुछ मिनट का समय लग सकता है इसलिए प्रक्रिया पूरी होने तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। प्रक्रिया के दौरान एक Progress bar दिखाई देगा तथा किसी भी प्रकार की Problem detect होने पर Status पर Message Show हो जाएगा।
सावधानियां (Precautions)
1. दिशा-निर्देशों के अनुसार रैम की टेस्टिंग सम्पूर्ण करें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने कम्प्यूटर में उपयोग होने वाली रैम को टेस्ट करना सीखा।