क्लाउड सर्विस के साथ कार्य करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

2. इंटरनेट कनेक्शन 

3. क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. क्लाउड सर्विस के कार्य को समझने के लिए इसे दो भागों में बांटा जाता है। पहला फ्रन्ट एण्ड एवं दूसरा बैक एण्ड | 

2. सभी कम्पोनेन्ट्स (कम्प्यूटर लैपटॉप आदि) को एक नेटवर्क के द्वारा कनेक्ट करें। 

3. फ्रन्ट एण्ड को कम्प्यूटर यूजर / क्लांइट साइड कहते हैं तथा बैक एण्ड को सिस्टम का क्लाउड सेक्शन कहा जाता है। 

4. फ्रन्ट साइड के द्वारा क्लाउड सिस्टम की एप्लिकेशन को एक्सेस किया जाता है। ऐसा आवश्यक नहीं कि सभी क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम, समान यूजर इंटरफेस का उपयोग करें। 

5. क्लाउड टेक्नोलॉजी का बैक एण्ड सिस्टम, विभिन्न कम्प्यूटर, सर्वर एवं डाटा स्टोरेज का उपयोग क्लाउड बनाने के लिए किया जाता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. क्लाउड सर्विस का उपयोग करने के लिए बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन का होना सुनिश्चित करें । 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने क्लाउड सर्विस के साथ कार्य करना सीखा।

Scroll to Top