आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम
2. नेटवर्क केबल (ईथरनेट केबल)
3. क्रिम्पिंग टूल्स
क्रियाविधि (Procedure)
1. सर्वप्रथम CAT 5 LAN केबल लें तथा आउटर कवर को स्ट्रिप करें अन्यथा इंटरनल केबल क्षतिग्रस्त हो सकती है।
2. ट्विस्टेड केबल को अनवाइंड करें तथा इसे सीधा कर इसकी एज (किनारे) को काटें।
3. अब समान लम्बाई पर वायर को काटें।
4. इसके बाद वायर को RJ 45 प्लग में इन्सर्ट करें।
5. अब सभी वायर को नीचे दी गई अवस्था में व्यवस्थित करें तथा इनकी एज को कट करें।
6. अब केबल को जैक में इन्सर्ट करें तथा क्रिम्पिंग टूल का उपयोग करके इसे क्रिम्प करें।
7. पहले कंबल की एक साइड को क्रिम्प करें तत्पश्चात् दूसरी साइड को क्रिम्प करें।
8. अब क्रॉस ओवर कंबल को व्यवस्थित करें तथा इसके दोनों सिरों को नीचे प्रदर्शित चित्र द्वारा व्यवस्थित करें।
9. अब केबल को जैक में इन्सर्ट करें तथा क्रिम्पिंग टूल का उपयोग कर इस केबल को क्रिम्प करें।
सावधानियां (Precautions)
1. विभिन्न प्रकार के वायरों को जोड़ते समय उनकी पिन आई.डी. को ध्यान में रखें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने स्ट्रेट एवं क्रॉस CAT 5 केबलों द्वारा क्रिम्पिंग का अध्ययन किया।