रिइन्सर्शन अथवा रिप्लेसमेंट द्वारा विण्डोज स्टार्ट अप समस्याओं का निवारण करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. यदि विण्डो शुरू नहीं हो पा रही है तो USB बूट द्वारा इसे ठीक किया जा सकता है। 

2. यदि युक्ति को बार-बार निकाला या लगाया जाए तो यूएसबी युक्ति कार्य करना बंद कर सकती है। 

3. विण्डोज संबंधी समस्याओं को Launch Startup Repair द्वारा रिपेयर किया जा सकता है। 

4. यूजरनेम, पासवर्ड डालने के पश्चात् Launch Startup Repair को सलेक्ट करें। 

5. यदि विण्डो ठीक से बूट नहीं हुई है तथा एरर रिकवरी स्क्रीन प्रदर्शित नहीं कर रही है तो कम्प्यूटर की पावर डाउन करें। 

6. इसके पश्चात् दोबारा ऑन करें तथा F8 की दबाएं। 

7. अब Advanced Boot Option स्क्रीन प्रदर्शित होगी। 

8. अंत में Repair Your Computer सलेक्ट करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. विण्डो को बूट करते समय सभी चरणों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए तथा पावर सप्लाई की भी निरंतरता बनी रहनी चाहिए।

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने रिइन्सर्शन अथवा रिप्लेसमेंट के द्वारा विण्डो स्टार्ट अप की समस्या का निवारण करना सीखा। 

Scroll to Top