कृत्रिम श्वास को प्रदर्शित करना एवं उसका अभ्यास करना

आवश्यकताएं (Requirements

1. प्राथमिक उपचार बॉक्स           2. अन्य सामान 

क्रियाविधि (Procedure) 

दुर्घटना में किये जाने वाले उपाय – 

1. सर्वप्रथम मूर्च्छित व्यक्ति को पीठ के बल लिटाएं। 

2 व्यक्ति के मुंह में सुपारी इत्यादि तो नहीं है, ये जबड़ा खोलकर देखें। यदि हो तो बाहर निकाल दें। 

3. सिर को हिला कर नीचे के जबड़े को खोलकर हवा का फेफड़ों के अन्दर जाने का मार्ग बनाएं। 

4. आप स्वयं लम्बी श्वास खींचकर अपना मुंह उसकी नाक पर रखकर फूंक दें I 

5. अब आप अपना मुंह हटायें, उसकी छाती फूलनी चाहिए। 

6. प्रति मिनट 15 बार इस क्रिया को करते रहें जिससे श्वास चालू हो जाए। 

7. मूर्छित व्यक्ति के जो भाग जल गए हैं उन्हें ढक दें। 

8. मूर्छित व्यक्ति के कपड़े ढीले कर दें। उसे किसी प्रकार का पेय पदार्थ नही दें । 

इसके लिए निम्न अन्य प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है- 

1. आप स्वयं घुटने टेकी हुई स्थिति में रहें । मूर्च्छित व्यक्ति को कोहनी से पकड़ते हुए दोनों भुजाओं को सिर से समतल स्थिति तक धीरे-धीरे खीचें, यह क्रिया 2-5 सैकण्ड तक करें। 

2. मूर्छित व्यक्ति की भुजाओं को उसकी छाती के दोनों ओर नीचे तक लाते हुए इस प्रकार दबाएं कि उसकी छाती सिकुड़ने लगे इस स्थिति को 2 सैकण्ड तक रखें। 

Silvester’s Method of Providing Artificial Respiration

3. मूर्छित व्यक्ति को पीठ के बल आराम से लिटाएं तथा उसका मुंह किसी स्वच्छ रूमाल से साफ कर दें। आप अपना हाथ मूि व्यक्ति के गर्दन के नीचे रखें और दूसरे हाथ से जितना सम्भव हो सके झुकाएं जिससे उसकी ठोड़ी ऊपर हो सके। आप अपना मुंह खोलकर मूर्छित व्यक्ति के मुंह पर रखें और उसकी नाक को अपनी अंगुलियों से बंद कर दें। तत्पश्चात् उसके मुंह में तेजी से फूंक मारे ताकि उसकी छाती फूलने लगे, फिर हवा निकालने के लिये अपना मुंह हटा लें । 

सावधानियां (Precautions) 

1. व्यक्ति को हवा युक्त स्थान पर लिटाएं। 

2. उपरोक्त क्रियाओं में अधिक बल का उपयोग करें। 

3. मूर्च्छित व्यक्ति के कपड़े आवश्यकतानुसार ढीले करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने कृत्रिम श्वास को प्रदर्शित कर उसका अभ्यास किया । 

Scroll to Top