आवश्यकताएं (Requirements)
1. सुरक्षा सावधानी चार्ट | 2. PPE किट |
क्रियाविधि (Procedure)
प्रयोगशाला में कार्य करते समय निम्न सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए-
1. प्रयोशाला में कार्य करते समय आपकी एकाग्रता कार्य की तरफ होनी चाहिए।
2. प्राथमिक उपचार व आग बुझाने का ज्ञान पूर्ण रूप से होना चाहिए।
3. रबड़ के जूते एवं एप्रेन पहने बिना कार्यशाला या जहां भी विद्युतीय कार्य करना हो वहां न जाएं। जूते सदैव बिना कीलों वाले ही पहनें।
4. सुरक्षा चिन्हों व अनुदेशक महोदय द्वारा दिए निर्देशों की अनुपालना अवश्य करें ।
5. अपने नजदीक की डिस्पेन्सरी, नर्सिंग होम व थाने के टेलीफोन नम्बर डायरी में अवश्य नोट करके रखें।
6. अपनी प्रयोगशाला में विद्युतीय कन्ट्रोलिंग डिवाइस जैसे- मेन स्विच, सर्किट ब्रेकर आदि का ध्यान रखें।
7. कार्यस्थल पर पहने जाने वाले वस्त्र न ही अधिक ढीले हों एवं न ही अधिक कसे हुए हों जिससे कार्य करते समय परेशानी न हो।
8. मेन स्विच को सदैव बंद करके व फ्यूज निकालकर ही उस लाइन पर कार्य करें।
9. जेब में किसी प्रकार का नुकीला औज़ार न रखें।
10. प्रयोगशाला में बिना अनुमति के किसी भी उपकरण या मशीन को हाथ न लगाएं।
11. प्रयोगशाला में कार्य करते समय किसी भी ऐसे तार को हाथ न लगाएं जिसका इन्सुलेशन हटा हुआ हो ।
12. किसी भी यंत्र अथवा मशीन का उपयोग करने से पहले उसके बारे में जान लें ।
13. सभी कनेक्शन कसे हुए होने चाहिए।
14. किसी भी उपकरण का प्रयोग करने के बाद उसे बन्द (OFF) कर दें।
15. किसी भी नए कनेक्शन किए हुए परिपथ को चालू (ON) करने से पहले अनुदेशक महोदय से कनेक्शन जरूर चैक करवा लें।
सावधानी (Precaution)
प्रयोगशाला में कार्य करते समय आपकी एकाग्रता कार्य की तरफ होनी चाहिए।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने विधुत्तीय सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करने का अभ्यास किया ।