विभिन्न प्रकार के डायोडों की विशिष्टताओं को डाटाशीट में अंकित करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. विभिन्न डायोडों का विशिष्टता चार्ट 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सभी सामग्री एवं औजारों को वर्क बेंच पर रखें। 

2. इसके बाद विभिन्न डायोडों की विशिष्टताओं का अध्ययन करें, जो निम्न प्रकार हैं- 

(i) सामान्य अर्द्धचालक डायोड – सामान्य अर्द्धचालक डायोड को विशिष्टताओं को सारणी 1 में दर्शाया गया है। 

सारणी 1 

क्र.सं. पैरामीटर रेटिंग
1.प्रचालन तापमान परास – 40°C से 140 °C 
2.इनपुट थ्रेशहोल्ड TTL / CMS 
3.प्रोपेगेशन डिले 15 – 18 ns 
4.राईज टाइम 15 ns 
5.फॉल टाइम 8 ns 
6.Vcc max 10 V 
7.Vcc min35 V 

(ii) वैरेक्टर डायोड – वैरेक्टर डायोड की विशिष्टताओं को सारणी 2 में दर्शाया गया है। 

सारणी 2

क्र.सं. पैरामीटर रेटिंग
1.रिवर्स वोल्टेज 16 V
2.जंक्शन तापमान 150 °C
3.ब्रेकडाउन वोल्टेज 16 V (min)
4.रिवर्स करन्ट 50nA
5.श्रेणीक्रम प्रतिरोध 0.8 π 
6.इन्टर टर्मिनल संधारित्र 30PF

(iii) LED – LED की विशिष्टताओं को सारणी 3 में दर्शाया गया 

सारणी 3

क्र.सं. पैरामीटर रेटिंग
1.प्रचालन तापमान – 40°C से 100°C 
2.रिवर्स वोल्टेज 5 V 
3.पावर खपत 200 mW 
4.सोल्डरिंग तापमान 240°C से 260 °C 
5.पीक फॉरवर्ड करन्ट 1.5 A 

सावधानी (Precaution) 

प्रत्येक डायोड की विशिष्टताओं का अलग-अलग अध्ययन करें तथा निश्चित परास से अधिक मान होने पर डायोड पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने विभिन्न प्रकार के डायोडों की विशिष्ताओं को डाटाशीट में अंकित करना सीखा।

Scroll to Top