लैपटॉप के बैट्री पैक को बदलना तथा सामान्य रख-रखाव करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. लैपटॉप  2. बैट्री  3. मल्टीमीटर  

क्रियाविधि (Procedure) 

1. लैपटॉप को ऑन करें तथा AC अडेप्टर को डिसकनेक्ट करें।

2. बैट्री को होल्ड करने वाले लैच अथवा अन्य अटैचमेन्ट डिवाइस को रिलीज करें। 

3. अब पुरानी बैट्री को इसके कम्पार्टमेंट अथवा स्टोरेज बे से निकालें। 

4. तत्पश्चात् नई रिप्लेसमेंट बैट्री को बैग से निकालें । 

5. अब इस नई बैट्री को नॉच में स्लाइड करें। 

6. इसे यथावत स्थान पर लॉक करने के लिए सेफ्टी लैच को बंद करें। 

7. AC अडेप्टर को पुनः कनेक्ट करें तथा बैट्री को फुल चार्ज करें। 

8. बैट्री के रख-रखाव हेतु इसे समय-समय मल्टीमीटर द्वारा चैक करते रहें। 

9. सामान्यतौर पर 3.6 या इससे अधिक वोल्ट वाली बैट्री सही होती है। 

10. बैट्री के फुल चार्ज होने पर अडेप्टर को हटा दें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. नई रिप्लेसमेंट बैट्री को खरीदते समय उसकी उचित वोल्टता व साइज का ध्यान अवश्य रखें।

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने लेपटॉप के बैट्री पैक को बदलना तथा उसका सामान्य रख-रखाव करना सीखा।

Scroll to Top