साउण्ड कार्ड / ड्राइवर की प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग प्रोपर्टीज की पहचान करना तथा उन्हें एडजस्ट करना 

आवश्यकताएं (Requirements)

1. कम्प्यूटर सिस्टम2. साउण्ड कार्ड 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें तथा Control Panel को सलेक्ट करें। 

2. अब Hardware and Sound पर क्लिक करें तथा Sound को सलेक्ट करें। 

3. या वोल्यूम आइकन पर राइट क्लिक करें तथा Playback devices को सलेक्ट करें। 

4. लिस्ट में मौजूद डिवाइस पर राइट क्लिक करें तथा कमाण्ड को कॉन्फिगर करें। 

5. प्लेबैक डिवाइस के शॉर्टकट मीनू के द्वारा स्पीकर / हैडफोन को सेटअप करें। 

7. इसके पश्चात् OK पर क्लिक करें। 

रिकॉर्डिंग डिवाइस को एडजस्ट करना 

1. टास्कबार में उपस्थित वोल्यूम आइकन पर राइट क्लिक करें तथा Recording devices को सलेक्ट करें।

2. डिवाइस लिस्ट पर राइट क्लिक करें तथा डिवाइस को टेस्ट अथवा कॉन्फिगर करने के लिए कमाण्ड को सलेक्ट करें। 

3. रिकॉर्डिंग डिवाइस शॉर्टकट मीनू के द्वारा माइक्रोफोन या लाइन-इन को सेट करें। 

4. अन्य विकल्पों के लिए Properties पर क्लिक करें। 

5. अब OK पर क्लिक करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग डिवाइसेज को आवश्यकतानुरूप सेट/ कॉन्फिगर करने के लिए इन सभी का कम्प्यूटर से जुड़ा होना अनिवार्य है। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने साउण्ड कार्ड /ड्राइवर की प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग प्रोपर्टीज की पहचान करना तथा उन्हें एडजस्ट करना सीखा। 

Scroll to Top