स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कनेक्ट कर बेहतर साउण्ड व टेस्टिंग हेतु कन्ट्रोल्स को एडजस्ट करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर  2. स्पीकर्स  3. माइक्रोफोन 

क्रियाविधि (Procedure) 

A. स्पीकर्स को मैनेज करना 

1. सर्वप्रथम स्पीकर्स को कम्प्यूटर के आस-पास रखें। 

2. साउण्ड कार्ड पर मौजूद पोर्ट का पता लगाएं तथा कम्प्यूटर को स्पीकर्स से कनेक्ट करें। 

(i) ग्रीन – फ्रन्ट स्पीकर्स / हैडफोन 

(ii) ब्लैक – रियर स्पीकर्स 

(iii) सिल्वर — साइड स्पीकर्स 

(iv) ऑरेन्ज सेन्टर / सबवूफर – सेन्टर/सबवूफर 

(v) पिंक – माइक्रोफोन 

3. अब कम्प्यूटर को ऑन करें। 

4. साउण्ड कार्ड ड्राइवर को इन्स्टॉल करें। 

5. इसके बाद स्पीकर्स के वोल्यूम की जांच करें। 

B. माइक्रोफोन को मैनेज करना 

1. सर्वप्रथम Settings को ओपन करें। 

2. इसके पश्चात् System पर क्लिक करें। 

3. अब Sound पर क्लिक करें। 

4. Input टैब के अंदर माइक्रोफोन को कॉन्फिगर करने की सेटिंग्स उपस्थित होती है। 

5. Choose your input device ड्रॉप डाउन मीनू का उपयोग करके Default माइक्रोफोन को सलेक्ट करें। 

6. Device Properties के अंदर एडिशनल माइक्रोफोन सेटिंग्स का चुनाव करें। इनके निम्न नाम हैं- 

(i) General – इसके द्वारा स्पीकर को इनेबल / डिसेबल किया जा सकता है। 

(ii) Listen स्पीकर्स को सुनने के लिए माइक्रोफोन को स्वीकार/ अस्वीकार करता है। 

(iii) Levels – इसके द्वारा माइक्रोफोन के वोल्यूम को एडजस्ट किया जाता है। 

(iv) Advanced – इसके द्वारा सेम्प्ल रेट एवं बिट डेप्थ को बदला जाता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. स्पीकर्स व माइक्रोफोन को कनेक्ट करने के पश्चात् पूरे सिस्टम पर ग्राउण्डिंग सुनिश्चित कर लें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कनेक्ट कर बेहतर साउण्ड व टेस्टिंग हेतु इनके कन्ट्रोल्स को एडजस्ट करना सीखा। 

Scroll to Top