आईपी एड्रेसिंग तकनीक एवं नेटवर्क की सबनेटिंग तथा सुपरनेटिंग करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. आईपी एड्रेसिंग को पांच क्लास में विभाजित किया गया है। 

2. सबनेटिंग प्रक्रिया के द्वारा सबनेट मास्क के होस्ट भाग से बिट निकालकर नया नेटवर्क बनाया जाता है। 

3. क्लास C नेटवर्क 192.168.254.0 के लिए डिफॉल्ट सबनेट मास्क 255.255.255.0 होता है। 

4. यदि होस्ट से 3 बिट निकाली गई हैं तो, 2″ = 23 = 8 नए नेटवर्क बनाए जा सकते हैं। 

5. सबनेटिंग के द्वारा सतत् सबनेट नेटवर्क को सिंगल बड़े नेटवर्क में भी संक्षिप्त किया जाता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. सबनेटिंग / सुपरनेटिंग करने हेतु प्रयोग होने वाले विभिन्न आई.पी. एड्रेस का सही होना सुनिश्चित करें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने आईपी एड्रेसिंग तकनीक एवं नेटवर्क की सबनेटिंग तथा सुपरनेटिंग करना सीखा।

Scroll to Top