भौतिक दिखावट के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों की पहचान करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. मल्टीमीटर  2. विभिन्न प्रकार के प्रतिरोध 

क्रियाविधि (Procedure) 

1 सभी सामग्री एवं औजारों को वर्क बेंच पर रखें।  

2 सभी प्रतिरोधों का उपयोग के आधार पर अध्ययन करें, जो निम्न प्रकार हैं- 

क्र. सं.प्रतिरोध   चित्रउपयोग
1कार्बन प्रतिरोध  इन्हें 1Ω से मेगा ओह्म तक के परास में बनाया जाता है। इसका उपयोग फेज टेस्टर, इन्डीकेटर लैम्प, विद्युत मापन यन्त्र आदि में किया जाता है।   
2वायर वाउण्ड प्रतिरोध  इसका उपयोग हीटर, विद्युत इस्तरी, गीजर, विद्युत लैम्प आदि में किया जाता है।
3परिवर्ती प्रतिरोध  ये 100 ओह्म से 5 मेगा ओह्म की परास तक के बनाये जाते हैं। जहां पर कम समय में ही प्रतिरोध के मान को परिवर्तित करना होता है, वहां इन्हें उपयोग किया जाता है।   
4लाइट डिपेन्डेंट प्रतिरोध (L.D.R.)  इनका उपयोग नाइट लैम्पों, स्ट्रीट लाइट आदि के स्वचालित परिपथ में उपयोग किया जाता है।   
5थर्मिस्टर  इनके प्रतिरोध का मान तापमान में परिवर्तन होने से बदल जाता है। इनका उपयोग इलैक्ट्रॉनिक कार्यों में किया जाता है।   

सावधानियां (Precautions) 

1. अध्ययन करते समय अवयवों को अनावश्यक न खींचें। 

2. सभी प्रतिरोधों में अन्तर को समझें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने भौतिक दिखावट के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों की पहचान करना सीखा। 

Scroll to Top