किरचॉफ के नियम का सत्यापन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1.वोल्टमीटर 3. प्रतिरोधक 5. मेन स्विच 
2. मल्टीमीटर 4. पी.बी.सी. तार (1.5 मिमी26. सिंगल-वे स्विच 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सभी सामान लेकर कार्यस्थल पर जाएं। 

2. मल्टीमीटर को उपयुक्त निम्न DC वोल्टता पैमाने पर सेट करें।  

3. बाह्य लूप को मल्टीमीटर के एकॉस लगाकर किरचॉफ के पहले नियम का सत्यापन करें व प्रत्येक परिपथ के एक्रॉस उत्पन्न वोल्टता का मापन करें। 

4. नोट बुक में परिपथ आरेख बनाएं, धुव्रता रिकॉर्ड करें, वोल्टता का मान अभिलेखित करें व उसकी गणना करें। 

5. अन्य दो लूपों में भी किरचॉफ नियम को सत्यापित करें । 

6. अब मल्टीमीटर को उपयुक्त निम्न DC धारा पैमाने पर सेट करें व किरचॉफ के दूसरे नियम को जंक्शन पर धाराओं का मापन तीनों शाखाओं में करके, सत्यापित करें । 

7. सभी मानों को अभिलेखित करें, परिपथ आरेख बनाएं व गणितीय गणना करें। 

8. दूसरे विद्युतीय परिपथ के लिए भी उपयुक्त परिपथ के समान सभी पदों को दोहराएं। 

9. अब मेन स्विच ऑफ करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. दोनों परिपथों का मान समान ही आना चाहिए। 

2. मेन स्विच ऑन करने से पूर्व सभी उपकरणों को उपयुक्त स्थान पर समायोजित करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने किरचॉफ के नियम का सत्यापन किया। 

Scroll to Top