To check printer wire and practice its modification.(प्रिंटर केबल के दोष की जांच करना तथा उसे संशोधित करने का अभ्यास करना )

आवश्यकताएं (Requirements) 

1.प्रिंटर   2.  USB प्रिन्टर केवल 

क्रियाविधि (Procedure) 

1 यदि प्रिन्टर कार्य करने के दौरान खराब हो जाए तो इसका कारण खराब केवल हो सकती है। 

2. अत: अब प्रिन्टर को टर्न ऑफ करें तथा USB केबल को डिसकनेक्ट करें। 

3. अब केवल के कटे या मुड़े होने की जांच करें। 

4. यदि केवल कटी है तो इसे बदलें । 

5. 6 फुट से ज्यादा लम्बाई की केवल का उपयोग न करें। इसके बजाए छोटी केवल का उपयोग करें। 

6. केबल के दोनों कनेक्टर्स की जांच करें। पोर्ट में गंदगी को हटाने के लिए ब्लोअर का प्रयोग कर सकते हैं। 

7. अब प्रिन्टर से पेज प्रिन्ट प्राप्त करने के लिए कम्प्यूटर से कमाण्ड दें। यदि अब प्रिन्ट प्राप्त हो जाता है तो कंबल ठीक है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. केवल को डिसकनेक्ट करते समय यह सुनिश्चित करें कि प्रिन्टर ऑफ हो । 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने प्रिन्टर केबल के दोष की जांच करना तथा उसे संशोधित करना सीखा। 

Scroll to Top