आवश्यकताएं (Requirements)
1. स्मार्ट फोन
2. हैण्डटूल सेट
3. मल्टीमीटर
क्रियाविधि (Procedure)
1. यदि स्मार्ट फोन की स्पीड स्लो हो गई है तो रैम की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में अनावश्यक ऐप को हटाकर स्टोरेज फ्री करें।
2. इसके पश्चात् यदि फोन में ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है तो यह बैट्री की समस्या हो सकती है। अत: इसे बदलें ।
3. यदि माइक्रो एस. डी कार्ड कार्य नहीं कर रहा है तो कार्ड को निकालकर इसे कार्ड रीडर में लगाएं तथा कम्प्यूटर से कनेक्ट कर इसे कम से कम 2 बार फॉर्मेट करें।
4. इसके पश्चात् फोन को रिस्टार्ट करें तथा दोबारा इसे फोन में लगाएं।
5. यदि फोन में कनेक्टिविटी का इश्यू है तो फोन को 1 मिनट के लिए एयरप्लेन मोड में रखें तथा इसके बाद ब्लूटूथ एवं वाई-फाई को ऑन करें तथा फोन कनेक्ट करें।
सावधानियां (Precautions)
1. फोन की बैट्री को खराब होने से बचाने हेतु इसे 15% से कम तथा 90% से ज्यादा चार्ज नहीं करें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने स्मार्ट फोन में फॉल्ट का पता लगाकर उन्हें ट्रबलशूट करना सीखा।