हार्ड ड्राइव के कनेक्शनों को समझना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

2. हैण्ड टूल सेट 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. कम्प्यूटर में हार्ड ड्राइव का उपयोग डाटा जैसे- ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम्स, फाइल्स आदि को स्टोर तथा पुनर्प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 

2. कम्प्यूटर के बंद (OFF) हो जाने पर भी यह डाटा पुनर्प्राप्त किया जा सकता है। 

3. एक डेस्कटॉप कम्प्यूटर के लिए हार्ड ड्राइव का मानक आकार 3.5 इंच होता है। 

कम्प्यूटर सिस्टम की हार्ड ड्राइव दो प्रकार की होती हैं-

(i) IDE हार्ड ड्राइव ( PATA हार्ड ड्राइव) – इनका उपयोग पुराने कम्प्यूटरों में किया जाता था । 

(ii) SATA हार्ड ड्राइव- इन हार्ड ड्राइवों का उपयोग नये कम्प्यूटरों में किया जाता है। इन दोनों ड्राइवों का आकार समान होता है। परन्तु इनमें पावर (Power) तथा कनेक्टर्स (Connectors) दोनों अलग-अलग पाए जाते हैं। 

4. किसी भी हार्ड ड्राइव में दो कनेक्टर्स (Connectors) होते हैं- पहला पावर केबल (Power Cable) तथा दूसरा डाटा केबल (Data Cable) के लिए। पावर केबल, हार्ड ड्राइव PCB (Printed Circuit Board) को कम्प्यूटर की पावर सप्लाई से जोड़ता (Connect ) है तथा डाटा केबल हार्ड ड्राइव को मदरबोर्ड से कनेक्ट करता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. CPU ओपन करते समय एंटी स्टैटिक स्ट्रिप जरूर पहनें।

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से संपर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने हार्ड ड्राइव के कनेक्शनों के बारे में समझा । 

Scroll to Top