Testing front panel controls.(प्रिन्टर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल की टेस्टिंग करना )

आवश्यकताएं (Requirements) 

प्रिन्टर (HP लेजर मेट प्रोफेशनल P1102) 

क्रियाविधि(Procedure) 

1. वायरलैस बटन आपके वायरलैस नेटवर्क की पैरफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह बटन आपको अपने वायरलैस नेटवर्क को इंटरनेट से कनेक्ट या डिसकनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप वायरलैस नेटवर्क की परेशानियों से परेशान हैं, तो इस बटन को उपयोग करके आप आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं।

2. वायरलैस लाइट- यदि कोई प्रोडेक्ट नेटवर्क को सर्च कर रहा है तथा इसकी वायरलैस लाइट ब्लिंक होती है तो वायरलैस लाइट ठीक है। 

3. अटेंशन लाइट- यदि कार्ट्रिज ओपन है या अन्य कोई एरर है तो यह लाइट ऑन हो जाती है। 

4. रेडी लाइट- जब प्रोडक्ट प्रिन्ट होने के लिए रेडी होता है तो लाइट ऑन हो जाती है। जब भी प्रोडक्ट, डाटा को प्रोसेस करता है तो रेडी लाइट ब्लिंक करती है। 

5. कैंसल बटन- प्रिन्ट जॉब को कैंसल करने के लिए कैंसल बटन को दबाते हैं।

सावधानियां (Precautions

1. प्रिन्टर के पैनल की टेस्टिंग करते समय प्रिन्टर में पावर सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने प्रिन्टर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल की टेस्टिंग करना सीखा। 

Scroll to Top