आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम
2. लाइनक्स OS
क्रियाविधि (Procedure)
1. सर्वप्रथम लाइनक्स (उबन्तु) डेस्कटॉप ओपन करें।
2. deja- dup बाई डिफॉल्ट बैकअप सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग फाइल्स को बैकअप करने में किया जाता है।
3. इसे एक्टिव करने के लिए टर्मिनल एप्लिकेशन पर जाकर निम्न कमाण्ड टाइप करें जिससे पैकेज एक्टिव हो जाएगा।
4. अब पावर आइकन जो टॉप-लेफ्ट साइड में स्थित है। उस पर क्लिक करें। अब सर्च बॉक्स में जाकर deja-dup टाइप करें तथा बैकअप आइकन को सलेक्ट करें।
5 अब deja dup आइकन को सलेक्ट करें। इससे ओवरव्यू सेक्शन प्रदर्शित होगा।
6. अब Storage सेक्शन में जाकर Backup location सलेक्ट करें तथा फोल्डर को भी सलेक्ट करें जो डेस्कटॉप पर है।
7. अब Folders सेक्शन में जाकर उन फोल्डर्स का चयन कर सकते हैं जिनका हमें बैकअप करना है तथा फोल्डर्स जिन्हें इग्नोर करना है, उनका भी चयन किया जा सकता है।
8. फोल्डर सलेक्ट करने के लिए ‘+’ साइन पर क्लिक करें। Documents फोल्डर में जाकर उन फाइल्स को सलेक्ट करें जिनका बैकअप करना है । ( म्यूजिक फाइल को छोड़कर)
9. अब इग्नोर फोल्डर वाले सेक्शन में जाकर ‘+’ साइन पर क्लिक करें तथा Music फोल्डर को सलेक्ट करें।
10. अब Schedule टैब में जाकर इच्छानुसार बैकअप टाइप सलेक्ट करें।
11. अब Overview सेक्शन में जाकर Automatic backups को ON करें तथा Backup Now पर क्लिक करें।
12. अब पासवर्ड को एन्टर करें तथा Continue पर क्लिक करें। 13. प्रोसेसिंग कम्पलीट होने के बाद नोटिफिकेशन द्वारा बता दिया जाता है कि Backup कम्पलीट हो गया है।
14 बैकअप की गई फाइल्स को रिस्टोर करने के लिए Restore पर क्लिक करें।
15. सब Backup location तथा Folder सलेक्ट करें, जहां रिस्टोर करना है।
16. अब दिनांक के चयन करें तथा Forward पर क्लिक करें |
17. अब Restore folder को सलेक्ट करें तथा Forward पर क्लिक करें।
18. इसके पश्चात् एन्क्रिप्शन पासवर्ड एन्टर करें तथा Continue पर क्लिक करें।
19. अब रिस्टोरिंग प्रोसेसिंग कम्पलीट होने के पश्चात् डेस्कटॉप पर नया फोल्डर Home प्रदर्शित हो जाएगा। इस पर क्लिक करते ही Documents नाम का फोल्डर भी प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें फाइल्स जिनका बैकअप लिया गया है प्रदर्शित हो जाएगी।
सावधानियां (Precautions)
1. फाइल्स का बैकअप करते समय स्टोरेज स्पेस व बैकअप लोकेशन को अच्छे से जांच कर सुनिश्चित कर लें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमनें इंडेक्स एवं फाइल्स की बैकअप कॉपी बनाना सीखा।