DSL मॉडेम को इन्स्टॉल तथा कॉन्फिगर करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. DSL मॉडेम 

2. ईथरनेट केबल 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम फिल्टर को इन्स्टॉल करें। 

2. इसके पश्चात् DSL मॉडेम को अनपैक करें तथा इसे समीप के AC आउटलेट में प्लग करें। 

3. अब ईथरनेट केबल की सहायता से DSL मॉडेम को से कनेक्ट करें।

4. DSL मॉडेम को कॉन्फिगर करने के लिए मॉडेम की CD को अनपैक करें तथा CD-ROM स्लॉट में डालकर उसे रन करें। 

5. इसके पश्चात् इन्स्टॉलिंग एवं कॉन्फ़िगर प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 

6. अब प्रॉम्प्ट, सर्विस एग्रीमेन्ट की टर्म्स, इमेल एड्रेस का एक्टीवेशन तथा DSL मॉडेम के इन्स्टॉलेशन हेतु सॉफ्टवेयर को प्रदर्शित करेगा। 

7. कॉन्फिगरेशन प्रक्रिया समाप्त होने पर यूजर नेम तथा पासवर्ड एन्टर करें। 

8. अब Save पर क्लिक करें! 

9. कुछ समय इंतजार करें तथा WAN part on the status page को चैक करें। 

सावधानियां (Precautions) 

1. इस बात का ध्यान रखें कि ईथरनेट केबल कहीं से टूटी न हो व मॉडेम की CD पर भी कोई स्क्रैच न हो। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने DSL मॉडेम को इन्स्टॉल तथा कॉन्फिगर करना सीखा। 

Scroll to Top