आवश्यकताएं (Requirements)
1. स्कैनर ड्राइवर DVD
2. स्कैनर
क्रियाविधि (Procedure)
1. सर्वप्रथम सुनिश्चित करें कि कम्प्यूटर ऑन हो तथा आपके पास एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार हो ।
2. इन्स्टॉलेशन DVD को कम्प्यूटर DVD ड्राइव में इन्सर्ट करें।
3. अब इन्स्टॉलेशन स्क्रीन स्वतः प्रदर्शित हो जाएगी।
4. फिर मॉडल तथा लैंग्वेज को सलेक्ट करें। 5. इसके पश्चात् Install Scanner Driver को सलेक्ट करें।
6. अब Next पर क्लिक करें।
7. इसके पश्चात् एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें तथा I accept चैक बॉक्स पर क्लिक करें।
8. इसके पश्चात् Next पर क्लिक करें।
9. अब Complete पर क्लिक करें फिर Next को सलेक्ट करें।
10. अब इन्स्टॉल पर क्लिक करें।
11. फलस्वरूप ड्राइवर इन्स्टॉल हो जाएगा।
सावधानियां (Precautions)
1. स्कैनर ड्राइवर इन्स्टॉल करते समय इसकी DVD को प्रक्रिया के मध्य में न निकालें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने स्कैनर ड्राइवर को इन्स्टॉल करने का अध्ययन किया।