आवश्यकताएं (Requirements)
- लाइन प्रिन्टर
- कन्सोल केबल
- USB केबल
क्रियाविधि (Procedure)
- सर्वप्रथम लाइन प्रिन्टर को पावर कोर्ड द्वारा पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।
- अब प्रिन्टर को USB केबल से कम्प्यूटर में कनेक्ट करें।
- इसके बाद इन्स्टॉलेशन गाइड के निर्देशों को अच्छे से पढ़ कर इनका अनुसरण करें।
- अब प्रिन्टिंग हेतु आवश्यक सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल करें।
- इसके पश्चात् प्रिन्टर को ऑन कर Add Printer Wizard स्टार्ट कर निर्देशों का अनुपालन करें।
विण्डोज प्रिन्टर को कनेक्ट करना
1. Window Add Printer Wizard को ओपन करें।
2. अब लोकल प्रिन्टर को सलेक्ट कर Next पर क्लिक करें।
3. प्रिन्टर के फिजिकल कनेक्शन होने पर नए विण्डोज पोर्ट का निर्माण करें।
4. पोर्ट नेम एन्टर कर OK पर क्लिक करें।
5. इसके पश्चात् पोर्ट सेटिंग्स डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा। अब OK पर क्लिक कर Add Print Wizard पर लौटें।
6. अब Printer Ports नामक डायलॉग बॉक्स को बंद कर Next पर क्लिक करें।
7. इसके पश्चात् Manufacturer लिस्ट में से Barr सलेक्ट करें तथा Printers लिस्ट में से Barr ASCII-Printer Driver सलेक्ट कर OK पर क्लिक करें।
8. अब Keep Existing Driver को सलेक्ट करें तथा Next पर क्लिक करें।
9. प्रिन्टर का नाम एन्टर कर Next पर क्लिक करें।
10. शेयर करने हेतु शेयर नेम टाइप कर Next पर क्लिक करें।
11. अब Finish पर क्लिक करें।
सावधानियां (Precautions)
- प्रिंटर को सही रूप से जोड़ने हेतु इसके सभी कनेक्शन व सॉफ्टवेयर आवश्यक रूप से सही होने चाहिए
- संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने हाई स्पीड लाइन प्रिन्टर्स को जोड़ना तथा उन्हें उपयोग में लेने का अध्ययन किया।