आवश्यकताएं (Requirements)
1. मदरबोर्ड 2. हैण्डटूल सेट 3. कम्प्यूटर सिस्टम 4. रैम
क्रियाविधि (Procedure)
A. मदरबोर्ड अपग्रेड
1. सर्वप्रथम कम्प्यूटर को बंद करें तथा पावर बोर्ड को आउटलेट से डिसकनेक्ट करें।
2. अब स्क्रू ड्राइवर की सहायता से कम्प्यूटर केस को खोलें।
3. अब सावधानी से ग्राफिक्स कार्ड को बाहर निकालें।
4. इसके पश्चात् हीट सिंक तथा फैन को निकालें ।
5. अब पुराने मदरबोर्ड को बाहर निकाल लें।
6. मदरबोर्ड बाहर निकालने के बाद RAM तथा CPU को बाहर निकालें।
7. अब ब्रश की सहायता से गंदगी साफ करें।
8. तत्पश्चात् पुन: CPU को नए मदरबोर्ड पर इन्स्टॉल करें तथा मैटल लैच को बंद करें।
9. अब RAM के हैण्डल को खोलें तथा RAM को सेट करें।
10. इसके बाद मदरबोर्ड को स्लाइड कर पोजीशन करें।
11. मदरबोर्ड के स्क्रू खोलें।
12. इसके पश्चात् फ्रन्ट पैनल स्विच तथा इण्डीकेटर को कनेक्ट करें।
13. अब अन्य कनेक्टर एवं केबल्स को कनेक्ट करें।
14. इसके पश्चात् केस को बंद करें।
B. मेमोरी अपग्रेड
1. सर्वप्रथम कम्प्यूटर को ऑफ करें तथा पावर केबल अनप्लग करें।
2. अब पावर बटन को 5 सेकण्ड तक दबा कर रखें।
3. इसके पश्चात् स्क्रू ड्राइवर की सहायता से केस को खोलें।
4. अब पहले से स्थित मेमोरी मॉड्यूल को बाहर निकालें !
5. इसके बाद नई मेमोरी (रैम) को इन्स्टॉल करें।
6. कम्प्यूटर केस को बंद करें तथा कम्प्यूटर ऑन करें।
सावधानियां (Precautions)
1. मदरबोर्ड आदि की फिटिंग करते समय दिए गए उचित निर्देशों का पालन करें।
2. CPU खोलने से पहले एन्टीस्टैटिक स्ट्रेप अवश्य पहनें।
3. नई रैम को इन्स्टॉल करते समय उसकी कम्प्यूटर के प्रोसेसर के साथ कम्पेटिबिलिटी की जांच अवश्य कर लें।
4. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने मदरबोर्ड तथा मेमोरी को अपग्रेड करना |