आवश्यकताएं (Requirements)
- हैण्ड टूल किट
क्रियाविधि (Procedure)
1. फ्लेट हैड स्कूड्राइवर (Flat Head Screwdriver) – इसका उपयोग स्लॉटेड स्क्रू को कसने या ढीला करने में किया जाता है |
2. फिलिप्स हैड स्क्रूड्राइवर (Philips Head Screwdriver) – इसका उपयोग क्रॉस हैड स्क्रू को कसने या ढ़ीला करने में किया जाता है।
3. टॉर्कस स्क्रूड्राइवर (Torx Screwdriver) – ऐसे स्क्रूड्राइवर के शीर्ष पर स्टार जैसा डिप्रेशन (depression) होता है, तथा उन्हें स्क्रू को कसने या ढ़ीला करने के लिए उपयोग किया जाता है।
4. हैक्स ड्राइवर (Hex Driver) – इसे नट ड्राइवर के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग नट को कसने के लिए किया जाता है। जैसे स्क्रू ड्राइवर, स्क्रू को कसता है।
5. नीडल नोज प्लायर (Needle Nose Pliers) – इसका उपयोग छोटे पार्ट्स को पकड़ने के लिए किया जाता है।
6. वायर कटर (Wire Cutter) – इसका उपयोग वायर को छीलने या काटने के लिए किया जाता है।
7. ट्वीजर्स (Tweezers) – इसका उपयोग छोटे पार्ट्स को मैनीपुलेट करने के लिए किया जाता है।
8. पार्ट रिट्रीयर (Part Retriever) इसका उपयोग उस लोकेशन में किया जाता है जहां हाथ पहुंचना असम्भव होता है | यह उस लोकेशन से पार्टस को रिट्रीव करने में उपयोगी होता है |
9. फ्लैश लाइट (Flash light) – इसका उपयोग उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां लाइटिंग की समस्या होती है |
सावधानियां (Precautions)
1. उपयोग के अनुसार टूल का चुनाव करें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सपंर्क करें।
3. बेवजह वायरिंग को न छूएं।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने कम्प्यूटर रिपेयरिंग में उपयोग होने व विभिन्न प्रकार के हैण्ड टूल्स का अध्ययन किया।