आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम
2. प्रोसेसर
3. हैण्डटूल सेट
क्रियाविधि (Procedure)
A. CPU / प्रोसेसर अपग्रेड करना
1. सर्वप्रथम सुनिश्चित करें कि CPU मदरबोर्ड के साथ कम्पेटिबल हो।
2. अब डाटा का बैकअप लें तथा BIOS को अपडेट करें।
3. तत्पश्चात् स्क्रू ड्राइवर की सहायता से कम्प्यूटर केस को खोलें।
4. इसके बाद हीट – सिंक को निकालें।
5. अब पुराने थर्मल पेस्ट को साफ करें।
6. इसके बाद पुराने CPU को बाहर निकालें।
7. इसके बाद नए प्रोसेसर को सिक्योर करें तथा थर्मल पेस्ट लगाएं।
8. इसके बाद हीट – सिंक को रिइन्स्टॉल करें।
9. अंततः कम्प्यूटर केस को बंद करें।
B. BIOS अपग्रेड करना
1. सर्वप्रथम BIOS अपडेट फाइल को डाउनलोड करें तथा सुनिश्चित करें कि डाउनलोड की गई फाइल वर्तमान BIOS वर्जन से अपडेटेड है।
2. अब डाउनलोड की गई फाइल को एक्स्ट्रेक्ट करें।
3. तत्पश्चात् BIOS के README डॉक्यूमेंट को पढ़ें।
4. इसके बाद USB फ्लैश ड्राइव को कम्प्यूटर में इन्सर्ट करें तथा BIOS फाइल को USB ड्राइव में कॉपी करें।
5. अब F12 key दबाएं तथा BIOS पेज को एक्सेस करें।
6. BIOS का बैकअप लें।
7. इसके बाद BIOS update tool को इनेबल करें।
8. अब कम्प्यूटर को रिस्टार्ट कर दें।
सावधानियां (Precautions)
1. प्रोसेसर को अपग्रेड करने से पूर्व डाटा – बैकअप व BIOS को अपडेट करना न भूलें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें ।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने CPU / प्रोसेसर को अपग्रेड करना तथा BIOS को अपग्रेड करना सीखा।