कम्प्यूटर की पावर सप्लाई के विभिन्न कनेक्शनों के बारे में समझना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. ATX मेन पावर कनेक्टर्स- मेन ATX पावर कनेक्टर (Main ATX Power Connector) को “P1” भी कहा जाता है। यह दो प्रकार का होता है। पुराने मदरबोर्ड के लिए 20-पिन कनेक्टर तथा नए मदरबोर्ड में 24- पिन कनेक्टर का उपयोग किया जाता है। 24 पिन कनेक्टर के स्थान पर “20+4”- पिन कनेक्टर को प्रयोग में लिया जा सकता है। 

2. 4 – पिन ATX + 12V पावर कनेक्टर – एक अतिरिक्त 4- पिन +12V पावर कनेक्टर को CPU में पावर सप्लाई के लिए मदरबोर्ड में प्लग (Plugged) किया जाता है। एक हाई-एण्ड कम्प्यूटर (High-End Computer) में अधिक पावर की आवश्यकता होती है इसलिए उसमें 8- पिन कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है। 8- पिन कनेक्टर के स्थान पर 4 + 4 – पिन कनेक्टर का भी प्रयोग किया जा सकता है। 

3. Drive Power Connector – यदि कोई कम्प्यूटर पुराने IDE (PATA) ड्राइव का उपयोग करता है तो उसके लिए 4- पिन पेरिफेरल पावर कनेक्टर (4-Pin Peripheral Power Connector) तथा पुराने फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy Disk Drives) के लिए छोटा फ्लॉपी ड्राइव कनेक्टर (Small Floppy Drive Connector) प्रयोग में लिया जाता है। 

4. SATA and PCIc पावर कनेक्टर — यदि कम्प्यूटर में SATA ड्राइव्स हैं तो उसके लिए छोटे SATA पावर कनेक्स (Small SATA Power Conntector) का उपयोग करते हैं। आधुनिक ग्राफिक्स कार्ड को स्वयं की पावर की आवश्यकता होती है जिसकी सप्लाई 6 – पिन PCI एक्सप्रेस पावर कनेक्टर से की जाती है। यह सीधे ग्राफिक्स कार्ड में लगाई (Plug) जाती है। हाई एण्ड ग्राफिक्स कार्ड (High end graphic card) में ज्यादा पावर की आवश्यकता होती है इसलिए इसमें 8-Pin PCI एक्सप्रेस पावर कनेक्टर ( 8- Pin PCI Express Power Connetor) का उपयोग किया जाता है। 8- पिन कनेक्टर के स्थान पर 6+2 पिन कनेक्टर का भी प्रयोग किया जा सकता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. ध्यान रखें कि पावर केबल में कोई क्रेक तो नहीं है। 

2. उपयोग के आधार पर कनेक्टर का चयन करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने कम्प्यूटर की पावर सप्लाई के विभिन्न कनेक्शनों के बारे में समझा। 

Scroll to Top