आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम | 2. Oracle VM सॉफ्टवेयर | 3. इंटरनेट कनेक्शन | 4. लाइनक्स OS |
क्रियाविधि (Procedure)
A. वर्चुअल बॉक्स को डाउनलोड एवं इन्स्टॉल करना – वर्चुअल बॉक्स को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करें-
1. सर्वप्रथम वर्चुअल बॉक्स को डाउनलोड करें। डाउनलोड होने के पश्चात् सेटअप को ओपन करें, Next पर क्लिक करें।
2. वर्चुअल बॉक्स इन्स्टॉल करने हेतु डायरेक्ट्री का चयन करें तथा Next पर क्लिक करें।
3.अब इसके डेस्कटॉप आइकन को सलेक्ट करें फिर, Next पर क्लिक करें तथा Yes को सलेक्ट करें।
4. अब Install पर क्लिक करें। इन्स्टॉलेशन समाप्त होने पर Finish पर क्लिक करें।
5. वर्चुअल बॉक्स डेशबोर्ड निम्न प्रकार दिखाई देगा।
B. उबन्तु को डाउनलोड करना
इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से उबन्तु डाउनलोड करें। अपनी इच्छानुसार 32/64 बिट वर्जन सलेक्ट करें।
C. वर्चुअल बॉक्स में मशीन क्रिएट करना
1. वर्चुअल बॉक्स को ओपन करें तथा New बटन पर क्लिक करें।
2. अगली विण्डो में OS का नाम लिखें जिसे आप वर्चुअल बॉक्स मे इन्स्टॉल करना चाहते हैं तथा OS के टाइप को लाइनक्स सलेक्ट करें एवं वर्जन 32 bit सलेक्ट करें। इसके पश्चात् Next पर क्लिक करें।
3. अब रैम साइज को ऐलोकेट करें तथा Next पर क्लिक करें।
4. अब OS को रन करें तथा वर्चुअल हार्ड डिस्क क्रिएट करें। इसके लिए Create a virtual hard drive now बटन को सलेक्ट कर Create पर क्लिक करें।
5. इसके पश्चात् VHD (Virtual Hard Disk) को सलेक्ट करें तथा Next पर क्लिक करें।
6. अब Dynamically allocated बटन पर क्लिक करें फिर Next को सलेक्ट करें।
7. अब वर्चुअल हार्ड ड्राइव हेतु मेमोरी ऐलोकेट करें तथा create बटन पर क्लिक करें।
8. विण्डो के लेफ्ट पेन में मशीन का नाम प्रदर्शित होगा।
D. मशीन पर उबन्तु इन्स्टॉल करना
1. मशीन को सलेक्ट करें तथा Start पर क्लिक करें।
2. फोल्डर ऑप्शन को सलेक्ट करें।
3. अब Ubuntu iso फाइल सलेक्ट करें।
4. Start पर क्लिक करें।
5. अब Install Ubuntu को सलेक्ट करें।
6. Continue पर क्लिक करें।
7. अब Erase the disk and install Ubuntu को सलेक्ट करें तथा Install now पर क्लिक करें।
8. टाइम जोन की सेटिंग हेतु लोकेशन सलेक्ट करें तथा continue पर क्लिक करें।
9. अब की-बोर्ड लेआउट को सलेक्ट करें तथा भाषा का चुनाव करे फिर Continue पर क्लिक करें।
10. उबन्तु एडमिन एकांउट हेतु यूजरनेम एवं पासवर्ड को सलेक्ट करें तथा Continue पर क्लिक करें।
11. इन्स्टॉल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा इन्स्टॉलेशन प्रोसेस खत्म होने के पश्चात् अब Ubuntu डेस्कटॉप प्रदर्शित हो जाएगा।
सावधानियां (Precautions)
1. दिशा-निर्देश अनुसार OS इन्स्टॉल करें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने यूनिक्स / लाइनक्स को इन्स्टॉल करने का अध्ययन किया।