लैड एसिड बैट्री का अध्ययन करना

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. इन्सुलेटेड कॉम्बिनेशन प्लायर 200mm2. इन्सुलेटेड पेंचकस 3. बैट्री लैड एसिड 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सभी सामान लेकर कार्य स्थल पर जाएं। 

2. लैंड एसिड बैट्री का इलेक्ट्रोलाइट बाहर निकालें । 

3. बैट्री के भागों को अलग-अलग करें 

4. सैल कनेक्टर, (+) टर्मिनल, (-) टर्मिनल, ऋणात्मक प्लेट, धनात्मक प्लेट, कन्टेनर जो गन्धक युक्त रबड़ का बना हुआ है का गहराई से अध्ययन कर नोट बुक में चित्र बनाएं। 

5. वेन्ट प्लग को देखें उसमें एक छिद्र किया हुआ होता है जिससे रासायनिक क्रिया के समय गैस आदि बाहर निकलती रहती है । 

6. प्लेटों के बीच सेपरेटर लगे होते हैं, उनका अध्ययन करें । 

7. प्लेटों को गिनने पर ऋणात्मक प्लेटों की संख्या धनात्मक प्लेटों की तुलना में एक अधिक होनी चाहिए । 

8. कन्टेनर में अन्दर कीच घर बना होता है, उसे साफ करें। 

9. प्रत्येक सैल के लिए बीच में सेपरेटर लगा होता है, उसे देखें । 

सावधानियां (Precautions) 

1. प्लेटों को हल्के हाथ से टेबल पर रखना चाहिए । 

2. टर्मिनलों को ढीला नहीं छोड़ना चाहिए। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने लैड एसिड बैट्री का अध्ययन किया ।

Scroll to Top