सोल्डरिंग एवं डिसोल्डरिंग तकनीक का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1.सोल्डरिंग आयरन 2.डिसोल्डरिंग पम्प 3.PCB 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सभी औजारों एवं सामग्री को वर्क बेंच पर रखें। 

2. सोल्डरिंग स्टेशन को पावर सप्लाई से जोड़ें । 

3. PCB एवं सोल्डरिंग किये जाने वाले अवयवों को व्यवस्थित करने के बाद सोल्डरिंग स्टेशन को चालू (ON) करें। . 

4. इसमें लगे सोल्डरिंग आयरन को PCB के पास ले जाकर, सोल्डर वायर की सहायता से सोल्डरिंग करें। 

5. इसी प्रकार डिसोल्डरिंग करने के लिए आयरन से पुराने सोल्डर को गर्म करें एवं डिसोल्डरिंग पम्प की सहायता से उसे हटाएं। 

6. इसके बाद सोल्डरिंग स्टेशन को बन्द (OFF) कर दें । 

सावधानियां (Precautions) 

1. डिसोल्डरिंग पम्प को सोल्डर के बिल्कुल पास ले जाकर उपयोग करें । 

2. सोल्डरिंग आयरन का उपयोग करने के बाद उसे बन्द कर दें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने सोल्डरिंग एवं डिसोल्डरिंग तकनीक का अध्ययन किया। 

Scroll to Top