UPS के इनपुट / आउटपुट वोल्टेज, करंट तथा बैट्री चार्ज लेवल को मापना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

2. UPS 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. ऑनलाइन UPS में प्राथमिक पावर स्रोत बैट्री एवं द्वितीयक पावर स्रोत मुख्य पावर सप्लाई होती है। इसमें मुख्य पावर सप्लाई बन्द होने एवं चालू होने, दोनों ही स्थितियों में UPS बाह्य युक्तियों को बैट्री से ही पावर सप्लाई प्रदान करता है। 

2. चित्र 1 के अनुसार परिपथ संयोजित करें एवं मल्टीमीटर की सहायता से UPS के इनपुट, बैट्री, इन्वर्टर एवं आउटपुट टर्मिनल पर वोल्टेज मापें । 

3. ऑफलाइन UPS में प्राथमिक पावर स्रोत मुख्य पावर सप्लाई एवं द्वितीयक पावर स्रोत बैट्री होती है। इसमें UPS बाह्य युक्तियों को मुख्य पावर सप्लाई चालू (ON) होने पर मुख्य स्रोत से तथा मुख्य पावर सप्लाई की अनुपस्थिति में बैट्री से पावर सप्लाई प्रदान करता है 

4. चित्र 2 के अनुसार परिपथ संयोजित करें एवं मल्टीमीटर की सहायता से UPS के इनपुट टर्मिनल, बैट्री, इन्वर्टर एवं आउटपुट टर्मिनल पर वोल्टेज मापें | 

A. UPS को बैट्री एवं लोड से जोड़कर बैट्री मोड को जांचना 

1. सर्वप्रथम सभी सामग्री एवं औजारों को वर्क बेंच पर रखें । 

2. अब UPS के पश्च भाग (बैक पैनल) में इनपुट पावर सप्लाई एवं आउटपुट टर्मिनल पर चित्र के अनुसार लोड जोड़ें। 

3. UPS में विद्युत सप्लाई स्टोर करने के लिए आन्तरिक बैट्री प्रयुक्त होती है । परन्तु बैट्री बैकअप बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बैट्री जोड़ी जा सकती हैं। 

4. पावर सप्लाई चालू करें। इससे UPS में प्रयुक्त बैट्री चार्ज हो जाएगी। अब UPS को प्रदान की जाने वाली इनपुट सप्लाई बन्द कर दें । 

5. इससे UPS की बैट्री में चार्ज आवेश डिस्चार्ज होने लगता है। यह UPS के बैट्री मोड को दर्शाता है । 

B. UPS से जुड़े लोड एवं बैट्री के कनेक्टिंग टर्मिनलों पर विद्युत धारा मापना 

1. मल्टीमीटर में दोनों लीडों को लगाकर स्विच चालू करें। 

2. मल्टीमीटर की सलेक्टिंग नॉब को विद्युत धारा (A) परास में सेट करें। 

3. चित्र 3 के अनुसार कनेक्शन करके पावर सप्लाई चालू (ON) करने के पश्चात् इनपुट एवं आउटपुट टर्मिनल पर मल्टीमीटर की सहायता से विद्युत धारा मापें । 

C. चित्र 4 में स्टार्टर बैट्री का चार्ज लेवल दर्शाया गया है- 

सावधानियां (Precautions) 

1. मल्टीमीटर से विद्युत धारा या वोल्टेज मापते समय इसकी नॉब को सही पैरामीटर पर रखें व उचित रेंज का चुनाव करें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने UPS के इनपुट/आउटपुट वोल्टेज, करंट तथा बैट्री चार्ज लेवल को मापना सीखा।

Scroll to Top