आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम 2. लाइनक्स OS
क्रियाविधि (Procedure)
A. न्यू यूजर जोड़ना
- न्यू यूजर जोड़ने के लिए ‘User add’ या ‘add user’ कमाण्ड का उपयोग username के साथ किया जाता है।
- ‘tecmint‘ यूजर को जोड़ने के लिए निम्न कमाण्ड का उपयोग कर सकते हैं। [root@tecmint~ ] # useradd tecmint.
- यूजर एड (add) होने के पश्चात् passwd कमाण्ड से पासवर्ड सेट करें।
changing password for user tecmint
New Unix password :
Retype new Unix password:
passwd: All authentications tokens updated successfully.
B. सॉफ्टवेयर एड करना
1. सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने के लिए APT टूल का उपयोग किया जाता है। apt–get का उपयोग सॉफ्टवेयर फाइल इन्स्टॉल करने में किया जाता है।
apt-get install ${packagename}
npx create-react-app my-app
cd my-app
npm start
C. मैटेरियल कम्पोनेन्ट को एड करना
1. ये इंटरेक्टिव बिल्डिंग ब्लॉक्स होते हैं जिनका उपयोग यूजर इंटरफेस को क्रिएट करने में किया जाता है।
सावधानियां (Precautions)
1. यूजर जोड़ते समय कमाण्ड व पासवर्ड का विशेष रूप से ध्यान रखें।
2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने लाइनक्स में न्यू यूजर, सॉफ्टवेयर एवं मैटेरियल कम्पोनेन्ट को जोड़ने का अध्ययन किया।