सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. विभिन्न प्रकार के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण 2. सुरक्षा सावधानी चार्ट 

क्रियाविधि (Procedure) 

व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों में उपकरणों की विशाल शृंखला को सम्मिलित किया जाता है जैसे- सुरक्षात्मक बूट (Safety Boot), ईअर प्रोटेक्टर (Ear Protector), एप्रेन, ग्लव्स आदि, जो कि कार्य करते समय सामान्य तथा विशिष्ट दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करते हैं। व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों में निम्न को सम्मिलित किया गया है 

1. सिर की सुरक्षा (Head Protection) : सुरक्षा हेलमेट, बम्प केप, हेयर नेट। 

2. आंख की सुरक्षा (Eye Protection) : सुरक्षात्मक चश्मा, हस्त आधारित स्क्रीन । 

3. चेहरे की सुरक्षा (Face Protection) : फेस शील्ड (Face Shield) जो कि हेलमेट में लगी होती है। 

4. श्वसन की सुरक्षा (Respiratory Protection) : सामान्य डस्ट (Dust) रिसेप्टर, धनात्मक दाब शक्ति रिसेप्टर, हेलमेट धारित दाब रिसेप्टर, गैस रिसेप्टर, एअरलाइन श्वसन उपकरण, स्वचालित श्वसन उपकरण। 

5. कान की सुरक्षा (Ear Protection): ईअर वाल्व, ईअर प्लग्स, ईअर डिफेन्डर, मफ (Muff) । 

6. त्वचा की सुरक्षा (Skin Protection): वैरिअर क्रीम (Barrier Cream) I 

7. शरीर की सुरक्षा (Body Protection): उन्की जैकेट (Donkey Jacket), एक या दो पीस वस्त्र, एप्रेन, कोट, बॉडी वार्मर, रासायनिक क्लोथिंग (Chemical Clothing) आदि। 

8. हाथ और भुजा की सुरक्षा (Hand and Arm Protection): फाइबर दस्ताने, पी.वी.सी फेब्रिक के दस्ताने, ग्लव्स, स्लीव्स, आर्म प्रोटेक्टर आदि। 

9. पैरों की सुरक्षा (Feet Protection) : सुरक्षा बूट, जूते, पैर ढकने की पट्टी, एन्कलेट्स (Anklets) आदि। 

सावधानी (Precaution) 

प्रयोगशाला में कार्य करते समय आपकी एकाग्रता कार्य की तरफ होनी चाहिए। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित किया। 

Scroll to Top