आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर कैबिनेट | 2. विभिन्न कनेक्टर |
3. हैण्ड टूल सेट | 4. फेज टेस्टर |
5. विभिन्न केबल |
क्रियाविधि (Procedure)
1. कम्प्यूटर कैबिनेट को वर्क बैंच पर रखें।
2. अब कम्प्यूटर कैबिनेट को स्क्रू ड्राइवर की सहायता से खोलें।
3.अब विभिन्न प्रकार की केबल एवं कनेक्टर की पहचान करें।
(i) VGA केबल – इसे D Sub केबल के नाम से भी जाना जाता है।
इसके पहले सिरे को कम्प्यूटर के मॉनीटर से कनेक्ट करें तथा दूसरे सिरे को VGA पोर्ट से कनेक्ट करें।
(ii) DVI केबल – इसके पहले सिरे को कम्प्यूटर मॉनीटर से तथा दूसरे सिरे को DVI पोर्ट से कनेक्ट करें।
(iii) HDMI केबल – इसके पहले सिरे को कम्प्यूटर मॉनीटर से तथा दूसरे सिरे को HDMI पोर्ट से कनेक्ट करें।
(iv) PS/2 केबल – इसके पहले सिरे को कीबोर्ड या से तथा दूसरे सिरे को कम्प्यूटर के PS/2 पोर्ट से करें।
बैंगनी PS/2 पोर्ट- कीबोर्ड हेतु
हरा PS/2 पोर्ट – माउस हेतु
(v) ईथरनेट केबल – इसे RJ-45 केबल के नाम से भी जाना जाता है।
इसके पहले सिरे को राउटर या नेटवर्क स्विच से कनेक्ट ..करें तथा दूसरे सिरे को कम्प्यूटर के ईथरनेट पोर्ट से कनेक्ट करें।
(vi) 3.5 मिमी ऑडियो केबल इसे फोन कनेक्टर भी कहा जाता है।
इसके पहले सिरे को कम्प्यूटर स्पीकर्स, हेडफॉन, माइक्रोफोन्स से कनेक्ट करें तथा दूसरे सिरे को कम्प्यूटर के ऑडियो पोर्ट से कनेक्ट करें।
ग्रीन ऑडियो पोर्ट – कम्प्यूटर स्पीकर्स/हेडफोन्स हेतु गुलाबी ऑडियो पोर्ट – माइक्रोफोन हेतु
नीला ऑडियो पोर्ट – MP3 प्लेयर, CD प्लेयर, गिटार हेतु
(vii) USB केबल – इसके दो फॉर्मेट हैं- USB 2.0 एवं USB 3.0 (सुपर स्पीड – SS) I
इसके पहले सिरे को USB डिवाइस (स्टोरेज, इनपुट, आउटपुट, वायरलैस अडेप्टर) से कनेक्ट करें तथा दूसरे सिरे को कम्प्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करें।
(viii) कम्प्यूटर पावर कोर्ड – इसके पहले सिरे को AC पावर सॉकेट से कनेक्ट करें तथा दूसरे सिरे को पावर सप्लाई से कनेक्ट करें।
(ix) HD1515 पिन में तीन पंक्तियां होती हैं तथा ये DB कनेक्टर से पतले होते हैं।
(x) DB1515 पिन में दो पंक्तियां होती है। इनका उपयोग Mac कम्प्यूटर में किया जाता है।
(xi) DB99 पिन में दो पंक्तियां होती है तथा इनका प्रयोग (VGA/ _PS2) स्टाइल के सीरियल पोर्ट्स एवं DB9 कनेक्टर्स में किया जाता है।
सावधानियां (Precautions)
1. सभी केबलों और कनेक्टरों में उपयोग के आधार पर अन्तर करें।
2. कैबिनेट में प्रयुक्त केबलों एवं कनेक्टरों का सावधानी से उपयोग करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने विभिन्न केबलों और कनेक्टरों की पहचान करना सीखा।