आवश्यकताएं (Requirements)
1. स्कैनर
क्रियाविधि (Procedure)
1. डॉक्युमेन्ट को ऑटोमैटिक डॉक्युमेन्ट फीडर में लोड करें।
2. EPSON Scan को स्टार्ट करें तथा Office Mode को सलेक्ट करें।
3. डॉक्युमेन्ट से डेस्टीनेशन सेटिंग्स को स्पेसीफाई करें।
4. इमेज प्रिव्यू हेतु Preview बटन पर क्लिक करें।
5. आवश्यकतानुरूप एडजस्टमेंट सेटिंग्स को स्पेसीफाई करें। अब Scan पर क्लिक करें।
6. अब स्कैन पर क्लिक करें
विण्डोज 7 में स्कैनर को कॉन्फिगर करने के चरण
- स्टार्ट पर क्लिक करके Devices and Printer को सेलेक्ट करें।
- इसके पश्चात् स्कैनर को सलेक्ट कर राइट क्लिक करें | एक ड्रॉप डाउन विण्डो प्रदर्शित होगी जिसे आप कॉन्फिगर करना चाहते हैं।
- अब Ports टैब में से लिस्ट को सलेक्ट करें।
- इसके पश्चात् Configure Port बटन पर क्लिक करें।
- आवश्यकतानुरूप ऑप्शन को कॉन्फिगर करें।
- अब OK पर क्लिक करें।
सावधानियां (Precautions)
- स्कैनर को कॉन्फिगर करने के लिए विभिन्न प्रकार की सेटिंग्स, साइज व रेजोल्युशन का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
- संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने ऑटोमैटिक डॉक्युमेन्ट फीडर के द्वारा स्कैनर को कॉन्फिगर करने का अध्ययन किया।