आवश्यकताएं (Requirements)
1. कम्प्यूटर सिस्टम 2. CD/DVD
क्रियाविधि (Procedure)
1. यदि हमारे कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में पर्याप्त फ्री डिस्क स्पेस है तो हम एक अलग पार्टीशन पर विण्डो के नए वर्जन को इन्स्टॉल कर सकते हैं तथा पुराने वर्जन को भी रख सकते हैं। इसे Multiboot या Dual boot कहते हैं।
2. कम्प्यूटर स्टार्ट करने पर वर्जन का चयन सुविधानुसार करें।
3. मल्टीबूटिंग में प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हार्ड डिस्क पर अलग से पार्टीशन की आवश्यकता होती है।
4. अब विण्डो को दूसरे पार्टीशन / हार्ड डिस्क पर इन्स्टॉल करें।
5. इसके पश्चात् विण्डोज 7 इन्स्टॉलेशन फाइल को ब्राउज कर डबल क्लिक करें।
6. यदि विण्डोज 7 को USB फ्लैश ड्राइव से डाउनलोड किया है तो ड्राइव को कम्प्यूटर में इंसर्ट करें।
7. अब सेटअप अपने आप स्टार्ट होगा, यदि ऐसा न हो तो setup.exe पर डबल क्लिक करें।
8. अब Install windows मीनू में Install now पर क्लिक करें।
9. अब Get important updates for installation पेज पर इन्स्टॉलेशन हेतु इंटरनेट कनेक्ट करें।
10. लाइसेंस टर्म को स्वीकार करें।
11. इसके पश्चात् Which Type of installation do you want to पर custom पर क्लिक करें।
12. On the where do you want to install windows पर जिस पार्टीशन / डिस्क पर नए विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना है उसे सलेक्ट करें।
13. अब इन्स्टॉलेशन शुरू करने के लिए Next पर क्लिक करें।
सावधानियां (Precautions)
1. विण्डो इन्स्टॉलेशन प्रक्रिया के समय अनावश्यक बटन न दबाएं।
2. इन्स्टॉलेशन से पहले डाटा का बैकअप बना लें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने पार्टीशन का डुप्लीकेट बनाना तथा मल्टी बूट सिस्टम का निर्माण करना सीखा।