आवश्यकताएं(Requirements)
1. पासबुक प्रिन्टर
क्रियाविधि (Procedure)
1.अगर गेटवे सर्वर से प्रिन्ट नहीं आ रहा है तो प्रिन्टर कनेक्टिविटी को चैक करें।
2. यदि प्रिन्टर Ok Journal the Printer\1172.30.172.139\Pb1 not be initialised मैसेज प्रिन्ट करता है तो स्टैण्डर्ड फॉर्मेट में प्रिन्टर क्यू की जांच करें।
3. गेटवे PC में विण्डोज एक्सप्लोरर को ओपन करें तथा प्रिन्टर मशीन को नेविगेट करें।
4. प्रिन्टर को सलेक्ट करें व राइट क्लिक करें तथा Connect को सलेक्ट करें।
5. यदि समस्या जारी रहती है तो CDC को कॉन्टेक्ट करें।
6. यदि प्रिन्टेड स्टेशनरी का अलाइनमेंट ठीक नहीं है तो प्रिन्टर की फिजिकल सेटिंग्स को वेरीफाई करें तथा IBM प्रोप्रिन्टर के ड्राइवर को वेरीफाई करें।
7. यदि पासबुक ऑथराइज नहीं है तो फ्रन्ट पेज प्रिन्ट करें तथा तत्पश्चात् ट्रांजेक्शन को प्रिन्ट करें।
8. यदि पासबुक प्रिन्टर की लाइट बार-बार ब्लिंक हो रही हो तो इसका कारण प्रिन्टर तथा इलैक्ट्रीकल आउटलेट का मैच नहीं होना है।
9. इससे बचाव के लिए प्रिन्टर की केबल को अनप्लग करें तथा डीलर से कॉन्टेक्ट करें।
10. यदि प्रिन्टर कार्य नहीं कर रहा है तथा कन्ट्रोल पैनल की लाइट ऑफ है तो पावर कोर्ड को चैक करें।
11. यदि पावर कोर्ड खराब है तो इसे बदल दें।
12. इसके पश्चात् प्रिन्टर को ऑन करें।
13. प्रिन्टर के रख-रखाव हेतु केबल्स को समय-समय पर जांचते रहें । क्रैक या मुड़े हुए केबल को बदल दें।
सावधानियां (Precautions)
1. सभी प्रकार के इलेक्ट्रीकल कनेक्शन सही हों व प्रिन्टर कनेक्टिविटी व सैटिंग्स का सही होना सुनिश्चित करें। 2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने पासबुक प्रिन्टर को ट्रबलशूट एवं सप्लाई का रिप्लेसमेंट तथा मेन्टेनेन्स करना सीखा।