आवश्यकताएं (Requirements)
1. स्कैनर
क्रियाविधि (Procedure)
1. सर्वप्रथम वह स्कैनर जो कम्पनी के नेटवर्क को शेयर करता हो उसे कम्प्यूटर से कनेक्ट करें।
2. अब Start पर क्लिक करें तथा Control Panel सलेक्ट करें।
3. अब सर्च बॉक्स में Network टाइप करें।
4. Network and Sharing Centre में उपस्थित View network computers and devices पर क्लिक करें।
5. अब स्कैनर आइकन पर राइट क्लिक करें तथा Install को सलेक्ट करें।
6. अब Next पर क्लिक करें तथा अन्य आवश्यक कॉन्फिगरेशन की जानकारी को एन्टर करें।
7. अब Finish पर क्लिक करें।
8. स्कैनर को कॉन्फिगरेशन करने के लिए स्कैनर पर राइट क्लिक करें तथा प्रोपर्टी मीनू पर क्लिक करके Ports टैब को सलेक्ट करें।
9. अब Ports टैब के अन्दर Standard TCP/IP पोर्ट पर क्लिक करें।
10. इसके पश्चात् Configure Port पर क्लिक करें।
11. अब कॉन्फ़िगर विण्डों में जाकर IP एड्रेस लेबल करें।
12. इसके पश्चात् वेब ब्राउजर ओपन करें तथा IP एड्रेस को एड्रेस बार में डालकर एन्टर करें।
13. अब Address Book लिंक पर क्लिक करें।
14. इसके पश्चात् Server Address टैब पर क्लिक करें ।
15. अब Create बटन पर क्लिक करें।
16. अंत में अन्य आवश्यक जानकारी को कॉन्फिगरेशन पेज पर एन्टर करें।
सावधानियां (Precautions)
- एड्रेस बार में IP एड्रेस डालते समय पूरी सावधानी बरतना |
- संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें।
परिणाम (Result)
इस प्रयोग में हमने नेटवर्क स्कैनर को इन्स्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना सीखा।