मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज एवं करंट को मापना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. इन्सुलेटेड कॉम्बिनेशन प्लायर 2. इन्सुलेटेड पेंचकस 3. मल्टीमीटर 
4 टेस्टिंग लीड तार की केबल 5 P.V.C. चालक तार 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. मल्टीमीटर ए.सी. एवं डी.सी. पावर सप्लाई के विभिन्न घटकों जैसे- वोल्टेज, विद्युत धारा एवं प्रतिरोध आदि मापने के लिए प्रयुक्त होता है।

इसे वोल्टेज ओह्य मीटर भी कहते हैं। इसे चित्र में दर्शाया गया है। 

2 मल्टीमीटर में दो लोड प्रयुक्त की जाती है। जिसमें से काली लोड को COM लिखे टर्मिनल से एवं लाल सीड को VDA लिखे टर्मिनल से जोड़ते

हैं। 

3. मल्टीमीटर में वोल्टेज, विद्युत धारा एवं प्रतिरोध मापन का चयन करने के लिए सलेक्टिंग नाँव लगी होती है। इसके द्वारा मापन किए जाने

वाली राशि के परास का भी चयन किया जा सकता है। 

4. मल्टीमीटर से किसी भी राशि जैसे- प्रतिरोध मापने के लिए सर्वप्रथम सलेक्टिंग नॉब को OHMs लिखे डायल पर उचित परास में सेट करें। 

5. इसके बाद लोड को मल्टीमीटर से जोड़कर इसके दोनों कनैक्टिंग टर्मिनलों को मापे जाने वाले प्रतिरोध के एक्रॉस लगाएं। 

6. इससे मल्टीमीटर डिस्प्ले पर प्रतिरोध का मान प्राप्त होगा । 

7. इसी प्रकार वोल्टेज, विद्युत धारा आदि का मापन भी किया जा सकता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. जब AC वोल्टेज मापना हो तो सलेक्टिंग नॉब को AC पर ही रखें। 

2. सलेक्टिंग नॉब के प्रतिरोध पर एडजस्ट होने के समय DC व AC वोल्टेज कदापि नहीं मापें । 

3. मल्टीमीटर से कन्टीन्युटी, प्रतिरोध, वोल्टेज व AC/DC धारा ही मापनी चाहिए । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज एवं करंट को मापने का अभ्यास किया। 

Scroll to Top