Dealing with the files and indexes. (लाइनक्स में फाइल्स एवं इंडेक्स का अध्ययन करना )

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम                                                          2. लाइनक्स OS 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. फाइल सिस्टम इंडेक्सिंग के द्वारा विशिष्टि फाइलों को इंडेक्स के साथ सर्च किया जा सकता | 

2. इसके लिए उपयोगकर्ता को ऑपरेटिंग सिस्टम फ्रेंडली होना आवश्यक है। 

3. यूनीक रूट के द्वारा हाइरेरकियल ( श्रेणीबद्ध ) पाथ का उपयोग करके फाइलों की पहचान की जा सकती है। 

4. Unix में IS कमाण्ड द्वारा डायरेक्ट्री में मौजूद फाइलों की सूची प्रदर्शित होती है। 

5. Unix कमांड ‘man-k’ की-वर्ड द्वारा पेज टाइटल्स को सर्च करती है |(मैन्युअली)

6. apropos कमाण्ड द्वारा इन्फॉर्मेशन फाइल्स को सर्च किया जा सकता है। 

7. Doc Fetcher का उपयोग कर इंडेक्सिंग आसानी से की जा सकती है। 

  1. क्वेरी को टेक्स्ट फील्ड में एंटर किया जाता है। (देखें 1)
  2. रिजल्ट पेन में सर्च रिजल्ट को डिस्प्ले किया जाता है। (देखें 2)
  3. रिजल्ट पेन में वर्तमान में चयनित फाइल के टेक्स्ट प्रिव्यू को प्रिव्यू पेन डिस्प्ले करता है । (देखें 3) 
  4. मिनिमम एवं मैक्सिमम (न्यूनतम एवं अधिकतम) फाइल साइज के द्वारा रिजल्ट को फिल्टर किया जा सकता है। (देखें 4) 
  5. फाइल टाइप द्वारा। (देखें 5) 
  6. लोकेशन द्वारा। (देखें 6) 
  7. बटन का उपयोग मैन्युअल को खोलने के लिए किया जाता है। (देखें 7) 

सावधानियां (Precautions) 

1. फाइलों की पहचान करने के लिए यूनीक (विशेष) पाथ का ही चुनाव करें। 

2. संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें । 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने लाइनक्स में फाइल एवं इंडेक्स का अध्ययन किया।

Scroll to Top