विभिन्न नेटवर्क डिवाइस, कनेक्टर एवं केबल्स का अध्ययन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम 

2. विभिन्न नेटवर्क डिवाइस 

3. केबल्स 

4. कनेक्टर्स 

क्रियाविधि (Procedure) 

A. विभिन्न नेटवर्क डिवाइस 

1. मॉडेम- इसके द्वारा डिजिटल माइक्रोकम्प्यूटर, एनालॉग टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार करते हैं। इसके अंतर्गत ध्वनि तथा डाटा दोनों शामिल होते हैं। ट्रांसफर गति अथवा ट्रांसफर दर नामक इस गति को बाइट प्रति सेकण्ड (bps) में मापा जाता है। 

2. स्विच – यह ब्रिज का उन्नत रूप है जिसकी क्षमता ब्रिज से अधिक होती है। स्विच एक मल्टीपोर्ट ब्रिज के रूप में कार्य करता है जो विभिन्न उपकरणों व LAN सेग्मेन्ट को जोड़ता है । स्विच में सामान्यतः प्रत्येक लिंक जिससे वह जुड़ता है, उसके लिए एक बफर होता है। 

3. राउटर- यह एक इंटरनेटवर्किंग डिवाइस है जो विभिन्न आर्किटेक्चर को जोड़ने के लिए उपयोग की जाती है। इसके द्वारा एक लॉजिकल नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क को डाटा पैकट्स भेजे जाते हैं। 

4. ब्रिज- यह एक नेटवर्किंग अवयव है जो नेटवर्क को विभाजित करता है। यह OSI मॉडल की डाटा लिंक लेयर पर कार्य करता है। 

B. केबल्स 

1. अनशील्डेड ट्विस्टेड पेयर केबलयह सबसे सामान्य प्रकार की केबल है तथा इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज, डाटा एवं वॉइस दोनों के लिए उपयुक्त है। 

2. शील्डेड ट्विस्टेड पेयर केबल इलैक्ट्रॉमैग्नेटिक नॉइज एवं क्रॉस से बचने के लिए इन्सुलेटेड कंडक्स के ऊपर मैटल फाइल या ब्रेडेड मैश का कवर चढ़ाया जाता है। 

3. कोएक्सिअल केबल इस केबल के द्वारा उच्च आवृति से ऊपरी सतह पर विद्युत तरंगें भेजी जाती हैं। यह केबल

एक आन्तरिक कंडक्टर और डाईइलैक्ट्रिक के साथ घिरी रहती है। तथा इसके ऊपर एक कंडक्टर मैरा लगा रहता है। 

4. ऑप्टिक फाइबर केबल एक ऑप्टिक फाइबर केबल सिलेण्ड्रीकल आकार की होती है और उसके तीन कन्सेंट्रिक भाग होते हैं कोर, क्लैडिंग तथा जैकेट। कोर सबसे भीतरी भाग होता है। यह बहुत पतला और फाइबर ग्लास या प्लास्टिक का बना होता है। 

C. कनेक्टर्स 

3. अब कम्प्यूटर कैबिनेट के पश्च भाग में प्रयुक्त पोर्टस् एवं कनेक्टर का अध्ययन करें, जो निम्न प्रकार हैं- 

(i) पावर पोर्ट- पावर पोर्ट का उपयोग कर कम्प्यूटर कैबिनेट को पावर सप्लाई प्रदान की जाती है 

(ii) फैन – कम्प्यूटर कैबिनेट में प्रयुक्त मदरबोर्ड एवं SMPS को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए SMPS फैन का उपयोग किया जाता है। 

(iii) फोन / मॉडेम पोर्ट- कम्प्यूटर कैबिनेट में बाह्य मॉडेम को कनेक्ट करने के लिए फोन / मॉडेम पोर्ट का उपयोग किया जाता है। 

(iv) ऑडियो पोर्ट- स्पीकर, हैडफोन आदि को कनेक्ट करने के लिए ऑडियो पोर्ट का प्रयोग करते हैं। 

(v) USB पोर्ट – USB कनेक्टर युक्त उपकरण जैसे पेन ड्राइव को कनेक्ट करने के लिए USB पोर्ट का प्रयोग करते हैं। 

(vi) की-बोर्ड / माउस पोर्ट- इस पोर्ट का उपयोग की-बोर्ड एवं माउस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। 

(vii) नेटवर्क पोर्ट- नेटवर्क केबल को कनेक्ट करने के लिए इस पोर्ट का प्रयोग करते हैं। 

(viii) सीरियल / पैरेलल पोर्ट विभिन्न प्रकार की युक्ति जैसे- बार कोड रीडर, प्रिन्टर आदि को जोड़ने के लिए इस पोर्ट का उपयोग किया जाता है। 

सावधानियां (Precautions) 

1. कम्प्यूटर कनेक्शन के लिए प्रयुक्त की जाने वाली केबल्स कटी हुई या टूटी हुई नही होनी चाहिए । 

2 संदेह की स्थिति में अनुदेशक महोदय से सम्पर्क करें। 

परिणाम (Result) 

इस प्रयोग में हमने विभिन्न नेटवर्क डिवाइस, कनेक्टर एवं केबल्स का अध्ययन किया।

Scroll to Top