Skip to content
1st Year
- संस्थान की कार्यशालाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यालय, का दौरा करना
- कृत्रिम स्वास को प्रदर्शित करना एवं उसका अभ्यास करना
- सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
- विधुतीय सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
- विभिन्न प्रकार के फ्यूज की पहचान तथा उनकी विशिष्टताओं का अध्ययन करना
- विभिन्न प्रकार के स्विचों की पहचान करना तथा उनकी विशिष्टताओं की अध्ययन करना
- विभिन्न प्रकार के मीटरों की पहचान तथा रेंज को मापने का अध्ययन करना
- मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज एवं करंट को मापना
- भौतिक दिखावट के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों की पहचान करना
- सोल्डरिंग एवं डिसोल्डरिंग तकनीक का अध्ययन करना
- ओह्म के नियम का सत्यापन करना
- किरचॉफ के नियम का सत्यापन करना
- PCB पर प्रतिरोध को सोल्डर एवं डिसोल्डरिंग का अभ्यास करना
- विभिन्न प्रकार के डायोड के टर्मिनलों की पहचान करना
- विभिन्न प्रकार के डायोड की विशिष्टताओं को डाटाशीट में अंकित करना
- विभिन्न ट्रांजिस्टरों को उनकी भौतिक स्तिथि के अनुसार पहचानना
- JFET एम्पलीफायर को बनाना एवं उसकी जाँच करना
- MOSFET अनुप्रयोग अरिपथ बनाना एवं उसकी जांच करना
- UPS के विभिन्न पार्ट्स एवं कंट्रोल्स की पहचान करना तथा स्विच-ऑन एवं स्विच-ऑफ का अध्ययन करना
- विभिन्न लॉजिक गेटों की सत्य सरणी का सत्यापन करना
- A/D और D/A कनवर्टर को सत्यापित करना
- लैड एसिड बैटरी का अध्ययन करना
- CRO के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोलों की पहचान करना
- CRO की सहायता से AC/DC वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी को मापना
- विभिन्न प्रकार के एडवांस एवं इनलेट माइक्रोप्रोसेसर चिप्स की पहचान करना
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया डॉक्यूमेंट बनाना, सेव करना तथा टेक्स्ट की फोर्माटिंग तथा एडिटिंग करना
- एम. एस. वर्ड फाइल में मेल-मर्ज करने की प्रक्रिया का अध्ययन करना
- एक्सल में एडवांस फीचर्स का अध्ययन करना
- कम्प्यूटर रिपेयर में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के हैण्ड टूल्स का अध्ययन करना
- कम्प्यूटर के फ्रन्ट तथा रियर पैनल पर स्थित कन्ट्रोल्स तथा पोर्ट्स की पहचान करना
- कम्प्यूटर में कूलिंग सिस्टम का अध्ययन करना
- कम्प्यूटर में केबल और कनेक्टर की पहचान करना
- कम्प्यूटर की पावर सप्लाई के विभिन्न कनेक्शनों के बारे में समझना
- हार्ड ड्राइव के कनेक्शनों को समझना
- बूटेबल इमेज डिस्क के साथ विण्डो पार्टीशन को बैकअप / रिस्टोर करना
- पार्टीशन का डुप्लीकेट बनाना तथा एक मल्टीबूट सिस्टम का निर्माण करना
2nd Year
- यूनिक्स / लाइनक्स को इन्स्टॉल करने का अध्ययन करना
- यूनिक्स/ लाइनक्स फंक्शनल सिस्टम बनाने काअध्ययन करना |
- लाइनक्स में न्यू यूजर, सॉफ्टवेयर एवं मैटेरियल कंपोनेन्ट को जोड़ने का अध्ययन करना
- इंडेक्स एवं फाइल्स की बैकअप कॉपी बनाना
- लाइनक्स में फाइल्स एवं इंडेक्स का अध्ययन करना
- प्रिन्टर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल की टेस्टिंग करना
- इंटरफेस पिन तथा केबल्स का अध्ययन करना
- प्रिंटर केबल के दोष की जांच करना तथा उसे संशोधित करने का अभ्यास करना
- प्रिन्टर पावर सप्लाई की टेस्टिंग तथा सर्विसिंग करने का अध्ययन करना
- USB बार कोड स्कैनर को इन्स्टॉल करना
- पासबुक प्रिन्टर को ट्रबलशूट तथा सप्लाई का रिप्लेसमेंट व मेंटेनेंस करना
- इंकजेट प्रिंटर के भागों को बदलन का अभ्यास करना
- हाई स्पीड लाइन प्रिंटर्स को जोड़ना तथा उन्हें उपयोग में लेने का अध्ययन करना
- स्कैनर ड्राइव को इनस्टॉल करने का अध्ययन करना
- ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर के द्वारा स्कैनर को कॉन्फ़िगर करने का अध्ययन करना
- नेटवर्क स्कैनर को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना
- नेटवर्क प्रिंटर इंस्टालेशन, कॉन्फ़िगर तथा ट्रबलशूट करना
- PC से कनेक्टेड विभिन्न प्रकार मॉनीटरों का अध्ययन करना
- मॉनीटर के फ्रंट पैनल कण्ट्रोल तथा सेटिंग्स का अध्ययन करना
- PC में इनस्टॉलड डिस्प्ले ड्राइव कार्ड की विशिष्टताओं का अध्ययन करना
- डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस तथा रि-इन्स्टॉल करने का अध्ययन करना
- LCD प्रोजेक्टर को इनस्टॉल, कॉन्फ़िगर तथा ऑपरेट करने का अध्ययन करना
- साउंड कार्ड/ ड्राईवर की प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग प्रॉपर्टीज की पहचान करना तथा उन्हें एडजस्ट करना
- स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कनेक्ट कर बेहतर साउंड व टेस्टिंग हेतु कंट्रोल्स को एडजस्ट करना
- लैपटॉप के बैटरी पैक को बदलना तथा समान्य रख-रखाव करना
- UPS के विनिर्देशों को पहचानना
- UPS के इनपुट/आउटपुट वोल्टेज, करंट तथा बैटरी चार्ज लेवल को मापना
- DSL मॉडेम को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना
- रिइन्सर्शन अथवा रिप्लेसमेंट द्वारा विण्डोज स्टार्ट अप समस्याओं का निवारण करना
- मदरबोर्ड तथा मेमोरी को अपग्रेड करना
- CPU / प्रोसेसर को अपग्रेड करना तथा BIOS को अपग्रेड करना
- इंटरफेस केबल कनेक्टर का अध्ययन करना
- हार्ड डिस्क ड्राइवर, केबल व कनेक्टर से संबंधित दोषों का निवारण तथा मोटर, हेड, पीसीबी को बदलने का अध्ययन करना
- स्मार्ट फोन में फॉल्ट का पता लगाना तथा उन्हें ट्रबलशूट करना
- क्लाउड सर्विस के साथ कार्य करना
- विभिन्न नेटवर्क डिवाइस, कनेक्टर एवं केबल्स का अध्ययन करना
- स्ट्रेट एवं क्रॉस CAT 5 केबलों द्वारा क्रिम्पिंग का अध्ययन करना
- आईपी एड्रेसिंग तकनीक एवं नेटवर्क की सबनेटिंग तथा सुपरनेटिंग करना