Information & Communication Technology System Maintenance (ICTSM) Practical

1st Year

  1. संस्थान की कार्यशालाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यालय, का दौरा करना
  2. कृत्रिम स्वास को प्रदर्शित करना एवं उसका अभ्यास करना
  3. सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
  4. विधुतीय सुरक्षा सावधानियों को प्रदर्शित करना
  5. विभिन्न प्रकार के फ्यूज की पहचान तथा उनकी विशिष्टताओं का अध्ययन करना
  6. विभिन्न प्रकार के स्विचों की पहचान करना तथा उनकी विशिष्टताओं की अध्ययन करना
  7. विभिन्न प्रकार के मीटरों की पहचान तथा रेंज को मापने का अध्ययन करना
  8. मल्टीमीटर की सहायता से वोल्टेज एवं करंट को मापना
  9. भौतिक दिखावट के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों की पहचान करना
  10. सोल्डरिंग एवं डिसोल्डरिंग तकनीक का अध्ययन करना
  11. ओह्म के नियम का सत्यापन करना
  12. किरचॉफ के नियम का सत्यापन करना
  13. PCB पर प्रतिरोध को सोल्डर एवं डिसोल्डरिंग का अभ्यास करना
  14. विभिन्न प्रकार के डायोड के टर्मिनलों की पहचान करना
  15. विभिन्न प्रकार के डायोड की विशिष्टताओं को डाटाशीट में अंकित करना
  16. विभिन्न ट्रांजिस्टरों को उनकी भौतिक स्तिथि के अनुसार पहचानना
  17. JFET एम्पलीफायर को बनाना एवं उसकी जाँच करना
  18. MOSFET अनुप्रयोग अरिपथ बनाना एवं उसकी जांच करना
  19. UPS के विभिन्न पार्ट्स एवं कंट्रोल्स की पहचान करना तथा स्विच-ऑन एवं स्विच-ऑफ का अध्ययन करना
  20. विभिन्न लॉजिक गेटों की सत्य सरणी का सत्यापन करना
  21. A/D और D/A कनवर्टर को सत्यापित करना
  22. लैड एसिड बैटरी का अध्ययन करना
  23. CRO के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोलों की पहचान करना 
  24. CRO की सहायता से AC/DC वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी को मापना
  25. विभिन्न प्रकार के एडवांस एवं इनलेट माइक्रोप्रोसेसर चिप्स की पहचान करना
  26. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया डॉक्यूमेंट बनाना, सेव करना तथा टेक्स्ट की फोर्माटिंग तथा एडिटिंग करना
  27. एम. एस. वर्ड फाइल में मेल-मर्ज करने की प्रक्रिया का अध्ययन करना
  28. एक्सल में एडवांस फीचर्स का अध्ययन करना 
  29. कम्प्यूटर रिपेयर में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के हैण्ड टूल्स का अध्ययन करना
  30. कम्प्यूटर के फ्रन्ट तथा रियर पैनल पर स्थित कन्ट्रोल्स तथा पोर्ट्स की पहचान करना
  31. कम्प्यूटर में कूलिंग सिस्टम का अध्ययन करना 
  32. कम्प्यूटर में केबल और कनेक्टर की पहचान करना
  33. कम्प्यूटर की पावर सप्लाई के विभिन्न कनेक्शनों के बारे में समझना 
  34. हार्ड ड्राइव के कनेक्शनों को समझना
  35. बूटेबल इमेज डिस्क के साथ विण्डो पार्टीशन को बैकअप / रिस्टोर करना 
  36. पार्टीशन का डुप्लीकेट बनाना तथा एक मल्टीबूट सिस्टम का निर्माण करना 

2nd Year

  1. यूनिक्स / लाइनक्स को इन्स्टॉल करने का अध्ययन करना
  2. यूनिक्स/ लाइनक्स फंक्शनल सिस्टम बनाने काअध्ययन करना |
  3. लाइनक्स में न्यू यूजर, सॉफ्टवेयर एवं मैटेरियल कंपोनेन्ट को जोड़ने का अध्ययन करना 
  4. इंडेक्स एवं फाइल्स की बैकअप कॉपी बनाना 
  5. लाइनक्स में फाइल्स एवं इंडेक्स का अध्ययन करना 
  6. प्रिन्टर के फ्रन्ट पैनल कन्ट्रोल की टेस्टिंग करना 
  7. इंटरफेस पिन तथा केबल्स का अध्ययन करना
  8. प्रिंटर केबल के दोष की जांच करना तथा उसे संशोधित करने का अभ्यास करना
  9. प्रिन्टर पावर सप्लाई की टेस्टिंग तथा सर्विसिंग करने का अध्ययन करना
  10. USB बार कोड स्कैनर को इन्स्टॉल करना
  11. पासबुक प्रिन्टर को ट्रबलशूट तथा सप्लाई का रिप्लेसमेंट व मेंटेनेंस करना
  12. इंकजेट प्रिंटर के भागों को बदलन का अभ्यास करना
  13. हाई स्पीड लाइन प्रिंटर्स को जोड़ना तथा उन्हें उपयोग में लेने का अध्ययन करना
  14. स्कैनर ड्राइव को इनस्टॉल करने का अध्ययन करना
  15. ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट फीडर के द्वारा स्कैनर को कॉन्फ़िगर करने का अध्ययन करना
  16. नेटवर्क स्कैनर को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना
  17. नेटवर्क प्रिंटर इंस्टालेशन, कॉन्फ़िगर तथा ट्रबलशूट करना
  18. PC से कनेक्टेड विभिन्न प्रकार मॉनीटरों का अध्ययन करना
  19. मॉनीटर के फ्रंट पैनल कण्ट्रोल तथा सेटिंग्स का अध्ययन करना
  20. PC में इनस्टॉलड डिस्प्ले ड्राइव कार्ड की विशिष्टताओं का अध्ययन करना
  21. डिस्प्ले ड्राइवर कार्ड को रिप्लेस तथा रि-इन्स्टॉल करने का अध्ययन करना 
  22. LCD प्रोजेक्टर को इनस्टॉल, कॉन्फ़िगर तथा ऑपरेट करने का अध्ययन करना
  23. साउंड कार्ड/ ड्राईवर की प्लेबैक तथा रिकॉर्डिंग प्रॉपर्टीज की पहचान करना तथा उन्हें एडजस्ट करना
  24. स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कनेक्ट कर बेहतर साउंड व टेस्टिंग हेतु कंट्रोल्स को एडजस्ट करना
  25. लैपटॉप के बैटरी पैक को बदलना तथा समान्य रख-रखाव करना
  26. UPS के विनिर्देशों को पहचानना
  27. UPS के इनपुट/आउटपुट वोल्टेज, करंट तथा बैटरी चार्ज लेवल को मापना
  28. DSL मॉडेम को इनस्टॉल तथा कॉन्फ़िगर करना
  29. रिइन्सर्शन अथवा रिप्लेसमेंट द्वारा विण्डोज स्टार्ट अप समस्याओं का निवारण करना 
  30. मदरबोर्ड तथा मेमोरी को अपग्रेड करना
  31. CPU / प्रोसेसर को अपग्रेड करना तथा BIOS को अपग्रेड करना 
  32. इंटरफेस केबल कनेक्टर का अध्ययन करना 
  33. हार्ड डिस्क ड्राइवर, केबल व कनेक्टर से संबंधित दोषों का निवारण तथा मोटर, हेड, पीसीबी को बदलने का अध्ययन करना 
  34. स्मार्ट फोन में फॉल्ट का पता लगाना तथा उन्हें ट्रबलशूट करना
  35. क्लाउड सर्विस के साथ कार्य करना 
  36. विभिन्न नेटवर्क डिवाइस, कनेक्टर एवं केबल्स का अध्ययन करना 
  37. स्ट्रेट एवं क्रॉस CAT 5 केबलों द्वारा क्रिम्पिंग का अध्ययन करना 
  38. आईपी एड्रेसिंग तकनीक एवं नेटवर्क की सबनेटिंग तथा सुपरनेटिंग करना 
Scroll to Top