बूटेबल इमेज डिस्क के साथ विण्डो पार्टीशन को बैकअप / रिस्टोर करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. कम्प्यूटर सिस्टम                                              2. CD/DVD 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम Start पर क्लिक करें तथा Control Panel का चयन करें। 

2. System and security Backup your computer में जाकर पर क्लिक करें। 

3. अब Recover system settings of your computer पर क्लिक करें। 

4. System Restore Advanced Recovery Methods पर क्लिक करें। 

5. अब Advanced Recovery Methods पेज पर Use a system image you created earlier to recover your computer पर क्लिक करें।

6. सिस्टम इमेज से रिस्टोर करने से पहले फाइल्स डॉक्यूमेन्ट्स इत्यादि का बैकअप स्टोर कर लेंगे। रिकवरी प्रोसेस के पूरा होने के बाद विण्डो इन फाइल्स को रिस्टोर करने के लिए Prompt करेगी। 

7. यदि कोई फाइल जिससे सिस्टम इमेज बनी है या बनाई गई है उन फाइल्स को सेव करने के लिए Backup पर क्लिक करें।

8. यदि फाइल्स का वर्तमान बैकअप है तो Skip पर क्लिक करें। 

9. अब Restart to continue the recovery पर क्लिक करें।

10. यदि सिस्टम इमेज फाइल्स CD/DVD पर हैं तो CD/DVD को इन्सर्ट करें और यदि फाइल्स एक्सटर्नल हार्ड डिस्क पर हैं तो उसे कम्प्यूटर से कनेक्ट करें। 

11. जब विण्डो रिस्टार्ट होगी तब Keyboard input method को चुनें तथा Next पर क्लिक करें। 

12. Click Use the latest available system image (recommended) पर क्लिक करें, इसके पश्चात् next को सलेक्ट करें। 

13. Choose Additional Restore Options पेज पर Next को सलेक्ट करें। 

14. अब Confirmation पेज पर जाकर Finish पर क्लिक करें तथा Yes को सलेक्ट करें। अब विण्डो कम्प्यूटर को रिस्टोर करना आरंभ कर देगी। 

15. यदि DVD का उपयोग कर रहे हैं तो संकेत होने पर डिस्क इन्सर्ट करें तथा OK पर क्लिक करें। इसमें कुछ समय लग सकता है। जब विण्डो रिस्टोर होगी तो कम्प्यूटर स्वतः रिस्टार्ट हो जाएगा। 

16. यदि कम्प्यूटर को रिस्टोर करने से पहले यूजर फाइल बैकअप लिया है तो Restore my files पर क्लिक करके फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं। 

सावधानियां (Precautions) 

1. डाटा को फार्मेट करने से पहले बैकअप बना लें। 

2 बूटेबल इमेज डिस्क बनाते समय अनावश्यक बटन न दबाएं। 

इस प्रयोग में हमने बूटेबल इमेज डिस्क के साथ विण्डो पार्टीशन को बैकअप / रिस्टोर करना सीखा।

Scroll to Top