विभिन्न लॉजिक गेटों की सत्य सारणी का सत्यापन करना 

आवश्यकताएं (Requirements) 

1. मल्टीमीटर 2. बैट्री (12 V DC) 3. AND गेट 4. OR गेट 
5. NOT गेट 6. NAND गेट 7. NOR गेट 8. Ex-OR गेट 
9. Ex-NOR गेट 10. कनेक्टिंग वायर 

क्रियाविधि (Procedure) 

1. सर्वप्रथम लॉजिक गेट के Vcc टर्मिनल को बैट्री के +5V से एवं GND टर्मिनल को OV से जोड़ें। 

2. इसके बाद गेटों को इनपुट देने पर प्राप्त आउटपुट को मल्टीमीटर से जांचें। लॉजिक गेट के प्रतीक एवं सूत्र इत्यादि नीचे सारणी में दर्शाए गए हैं, प्राप्त आउटपुट को सारणी में दर्शाए गए मानों से मिलाएं।  सारणी : लॉजिक गेट

सावधानियां (Precautions)

1. परिपथ में लॉजिक गेटों के कनेक्शन ढीले नहीं होने चाहिए।

2. पावर सप्लाई चालू (ON) करने से पहले परिपथ जांच लेना चाहिए।

परिणाम (Result)

इस प्रयोग में हमने विभिन्न प्रकार के लॉजिक गेटों की सत्य सारणी का सत्यापन करना सीखा।

Scroll to Top