एमएस पावरपॉइंट 2007 में डिज़ाइन टैब रिबन का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह टैब आपको अपनी प्रेजेंटेशन की समग्र उपस्थिति और लेआउट को अनुकूलित करने के लिए विभिन्न उपकरण प्रदान करता है। डिज़ाइन टैब का उपयोग करके, आप अपनी स्लाइड्स के लिए थीम, रंग योजनाएँ, फ़ॉन्ट शैली और पृष्ठभूमि शैली बदल सकते हैं, जिससे आपकी प्रेजेंटेशन अधिक पेशेवर और आकर्षक दिखाई देगी। डिज़ाइन टैब को मुख्य रूप से तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया है:
Page Setup Group
Page Setup
इस ऑप्शन का प्रयोग प्रेजेंटेशन को प्रिंट करने के लिए पेज सेटअप करने में किया जाता है | इसमें स्लाइड , हैंडआउट, आउटलाइन आदि को प्रिंट के लिए सेटअप करते है|
Slide Orientation
इस ऑप्शन से स्क्रीन पर दिख रही स्लाइड का ओरिएंटेशन बदल सकते है – जैसे Portrait अथवा Landscape.
Themes Group
इस ग्रुप के अन्दर आपको 4 आप्शन मिलेगा जिसका कार्य निम्नलिखित है- Theme इसके माध्यम से आप अपने पेज को आकर्षक बना सकते है इसमें पहले से पेज का डिजाईन दिया रहता है।
- Colors इसके माध्यम से आप अपने इन्सर्ट किये हुए थीम्स का कलर बदल सकते है।
- Font इसके माध्यम से आप इन्सर्ट किये हुए थीम्स का या किसी अन्य टेक्स्ट का फॉण्ट बदल सकते है।
- Effects इसके मदद से आपके पीपीटी में इन्सर्ट किये हुए शेप पर इफ़ेक्ट लगाने के लिए प्रयोग करते है।
Background Group
इसके अन्दर दो आप्शन दिया गया है जो निम्मलिखित है-
Background Styles
इसके माध्यम से आप अपने पीपीटी की बैकग्राउंड में कौन-सी स्टाइल चाहिए वो सेट कर सकते है।
Hide Background
इसके मदद पीपीटी में लगे बैकग्राउंड ग्राफ़िक को छिपा सकते है।