Computer Hardware and its components (कंप्यूटर हार्डवेयर और उसके तत्व)

Computer and Their Defination- Computer Word लेटिन भाषा के Compute Word से बना है। Compute का अर्थ हैं Calculate करना।

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जो निर्देषों के समूह (प्रोग्राम) के नियन्त्रण में डाटा या तथ्य पर क्रिया (Process) करके सूचना (Information) उत्पन्न (Generate) करता हैं। कम्प्यूटर में डाटा (Data) को स्वीकार (Accept) करके प्रोग्राम को क्रियान्वित करने की क्षमता होती हैं | यह डाटा पर गणितिय (Mathematical) व तार्किक (Logical) क्रियाओं को करने में सक्षम होता हैं। कम्प्यूटर में डाटा (Data) स्वीकार करने के लिए इनपुट डिवाइस (Input Device) होती हैं। प्रोसेसिंग (Processing) का कार्य जिस डिवाइस में होता है, उसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) कहते हैं।

यह कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता हैं।

इस प्रकार “कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक डिवाईस है जो यूजर से इनपुट के रूप में डाटा लेता है, उसे प्रोसेस करता है तथा आउटपुट के रूप में सूचनायें प्रदान करता है।”

दूसरे शब्दों में, कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) हैं जिसमें निम्नलिखित क्षमताएँ होती हैं:

  • मानव या यूजर (User) द्वारा प्रदत्त (Supplied) डाटा को स्वीकार (Accept) करना।
  • स्वीकृत डाटा और निर्देशों को संगृहित या स्टोर (Store) करके निर्देषों (Instructions) को कार्यान्वित करना।
  • गणितीय क्रियाओं (Mathematical Operations) व तार्किक क्रियाओं (Logical Operations) को आन्तरिक इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में कार्यान्वित करना।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

कंप्यूटर इकाई
कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने पर वह मेमोरी में जगह घेरता है, जिसे मापने के लिए प्रयोग की जाने वाली सबसे छोटी इकाई बिट कहलाती है | BINARY NUMBER SYSTEM में इसके दो ही मान (0 अथवा 1) हैं |


1 बिट = सबसे छोटी इकाई (b)
4 बिट = 1 निब्बल (n)
8 बिट = 1 बाइट (B)
1 बाइट = 1 अक्षर अथवा अंक (जैसे A अथवा 9)
(नोट : दो अक्षरों के बीच में रिक्त स्थान भी एक इकाई के बराबर स्थान घेरता है |)
1024 बाइट = 1 किलो बाइट (KB)
1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट (MB)
1024 मेगा बाइट = 1 गीगाबाइट (GB)
1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB)
1024 टेराबाइट = 1 पेटाबाइट (PB)
1024 पेटाबाइट = 1 एक्साबाइट (EB)
1024 एक्साबाइट = 1 जेटाबाइट (ZB)
1024 जेटाबाइट = 1 योट्टाबाइट (YB)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top