TALLY SHORTCUT KEYS

टैली (Tally) एक पॉप्युलर बिजनेस अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग वित्तीय लेखा, बिलिंग, और अन्य वित्तीय कार्यों के लिए किया जाता है। टैली का उपयोग करते समय, शॉर्टकट कुंजियों (Shortcut Keys) का प्रयोग करके आप अपने काम को तेजी से और सरलता से पूरा कर सकते हैं। निम्नलिखित हैं कुछ महत्वपूर्ण टैली शॉर्टकट कुंजियाँ:

टैली की शॉर्टकट की निम्नलिखित है ।
1.Basic Keys
2.Dashboards Keys
3.Gatway of Tally Keys
4.Calculator Keys

Basic Keys

टैली की बेसिक Keys जो टैली में हर जगह काम करती हैं ,सभी एप्लीकेशन में उपलब्ध होती हैं ।

Shortcut Keys NameDefinition
Alt + PPrintKeyBoard पर “Alt + P” Key प्रेस करने से Tally में हम किसी भी Documnet का प्रिंट दे सकते हैं।
Alt + EExportKey Board पर “Alt + E” Key प्रेस करने से Tally में हम किसी भी Document को Excel,PDF,XML,HTML,JPEG फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Alt + MMailKeyboard पर “Alt + M” Key प्रेस करने से Tally में हम किसी भी Document को
E-mail कर सकते हैं।
Alt + GLanguageKeyboard पर “Alt + G” Key प्रेस करने से Tally में हम भाषा को बदल सकते हैं।
Alt + KKeyboardKeyboard पर “Alt + K” Key प्रेस करने से Tally में हम Keyboard की भाषा को बदल सकते हैं।
Alt + HHelpKeyboard पर “Alt + H” Key प्रेस करने से Tally में हम किसी भी प्रकार की Local या Online Help ले सकते हैं
  1. व्यवसायिक बचत संख्या (Company Information)
    • नई कंपनी बनाने के लिए: Alt + F1
    • कंपनी की जानकारी देखने के लिए: Alt + F3
  2. व्यापार दिनचर्या (Daily Transactions)
    • वोचर बनाने के लिए: V
    • बैंक प्राप्ति वोचर बनाने के लिए: Alt + F5
  3. रिपोर्ट्स (Reports)
    • ब्यालेंस शीट देखने के लिए: B
    • प्रॉफिट एंड लॉस रिपोर्ट देखने के लिए: P
  4. वाउचर्स (Vouchers)
    • पेमेंट वोचर बनाने के लिए: F5
    • सेल वोचर बनाने के लिए: F8
  5. स्टॉक इन्फॉर्मेशन (Stock Information)
    • स्टॉक ग्रुप्स देखने के लिए: G
    • स्टॉक इटम्स देखने के लिए: I
  6. सर्च (Search)
    • सर्च मेनू खोलने के लिए: Alt + S
    • खोजने के लिए: Alt + F
  7. डेटा एंट्री (Data Entry)
    • सिलेक्ट आइटम्स के बीच स्विच करने के लिए: Ctrl + V
    • लाइन इंटरपोलेशन के लिए: Alt + I
  8. वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis)
    • कैश फ्लो देखने के लिए: Alt + F4
    • लोड कैलक्यूलेट करने के लिए: Ctrl + L

Dashboard Keys

 टैली ओपन करते ही मुख्य पेज पर जो ऑपशन मिलते हैं उनको Dashboard Key नाम दिया हैं ।

Shortcut KeysNameDefinition
F1Select Companyएक ही directory में अलग अलग कम्पनी चुनने के लिए F1 Keys का उपयोग करेंगे ।
F1Shut Companyचालू कंपनी & Directory को बंद करके नई Directory & कंपनी खोलने के लिए Alt + F1 Keys का उपयोग करेंगे ।
F2Dateचालू (Current) दिनाक को बदलने के लिए F2 key का उपयोग करेंगे ।
F2PeriodPeriod में एक ही वित्त वर्ष के बीच कुछ या पूर्णत अवधि दी जाती हैं जो अवधि दी जाती हैं उसके बीच का लेख जोखा ही देखा जा सकता हैं पीरियड में परिवर्तन करने के लिए कीबोर्ड पर Alt + F2 Key प्रेस करे।
F3Companyएक ही Directory की लिस्ट में से भिन्न कंपनी चुनने के लिए कीबोर्ड पर F3 Key प्रेस करे।
F3Company Infoइसमें चुनी हुई डायरेक्टरी में जितनी भी कम्पनी हो उसमे Altration करने या उसी Directory में नयी कम्पनी बनाने के लिए और Passowrd देने यहाँ फिर Backup और Restore के लिए Alt + F3 Key का उपयोग करे।
F11Featuresकंपनी Features सेट करने के लिए इस F11 फंक्शन की का प्रयोग किया जाता है ।
F12Configureकंपनी की कॉन्फिगरेशन सेट करने के लिए F12 फंक्शन की का प्रयोग किया जाता है ।

Gateway of Tally Keys

Dashboard पर दांई तरफ Gateway of Tally के बोर्ड में जो ऑप्शन दिखते हैं उनको Gateway of Tally Keys नाम दिया हैं।

Shortcut KeysNameDefinition
AAccount InfoGateway of Tally से सीधा Account Info पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘A’ Key प्रेस करे
IInventory InfoGatway of Tally से सीधा Inventory Info पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘I’ Key प्रेस करे
KQuicK SetupGateway of Tally से सीधा Quick Setup पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘K’ Key प्रेस करे
VAccounting VoucherGateway of Tally से सीधा Accounting Voucher पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘V’ Key प्रेस करे
TInvenTory VoucherGateway of Tally से सीधा Inventory Voucher पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘T’ Key प्रेस करे
OImpOrt of DataGateway of Tally से सीधा Import of Data पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘O’ Key प्रेस करे
NBaNkingGateway of Tally से सीधा Banking पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘N’ Key प्रेस करे
BBalance SheetGateway of Tally से सीधा Balance Sheet पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘B’ Key प्रेस करे
Shortcut KeysNameDefinition
AAccount InfoGatway of Tally से सीधा Account Info पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘A’ Key प्रेस करे
IInventory InfoGatway of Tally से सीधा Inventory Info पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘I’ Key प्रेस करे
KQuicK SetupGatway of Tally से सीधा QuicK Setup पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘K’ Key प्रेस करे
VAccounting VoucherGatway of Tally से सीधा Accounting Voucher पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘V’ Key प्रेस करे
TInvenTory VoucherGateway of Tally से सीधा InvenTory Voucher पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘T’ Key प्रेस करे
OImpOrt of DataGateway of Tally से सीधा ImpOrt of Data पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘O’ Key प्रेस करे
NBaNkingGateway of Tally से सीधा BaNking पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘N’ Key प्रेस करे
BBalance SheetGateway of Tally से सीधा Balance Sheet पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘B’ Key प्रेस करे
PProfit & Loss A/cGateway of Tally से सीधा Profit & Loss A/c पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘P’ Key प्रेस करे
SStock SummaryGateway of Tally से सीधा Stock Summaryपर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘S’ Key प्रेस करे
RRatio AnalysisGateway of Tally से सीधा Ratio Analysis पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘R’ Key प्रेस करे
DDisplayGateway of Tally से सीधा Display पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘D’ Key प्रेस करे
MMulti Account PrintingGateway of Tally से सीधा Multi Account Printing पर जाने के लिए कीबोर्ड पर ‘M’ Key प्रेस करे
QQuitTally से बाहर जाने के लिए कीबोर्ड पर Q Key प्रेस करके Enter प्रेस करे

Calculator

Shortcut KeysNameDefinition
Ctrl +NCalculatorटैली में कैलकुलेटर को activate करने के लिए Ctrl + N key प्रेस करे
Ctrl +MCalculatorटैली में कैलकुलेटर को Deactivate करने के लिए Ctrl + M key प्रेस करे

ये कुछ टैली शॉर्टकट कुंजियाँ हैं जो आपको अपने वित्तीय कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद कर सकती हैं। आपके कंप्यूटर पर इन कुंजियों का उपयोग करने के लिए, आपको टैली सॉफ़्टवेयर को इंस्टॉल करना होगा और आपको टैली के मेनू और ऑप्शन्स की अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top