What is ms paint? (MS Paint क्या है ?)

Microsoft Paint (MS Paint)

Microsoft Paint एक सामान्य ग्राफ़िक एवं Raster Image Editor सॉफ्टवेयर है जो की माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के साथ पहले से ही installed रहता है । Microsoft paint एक simple painting utility है, जिसे हम “MS Paint” और “Paint Brush Tool” के नाम से भी जानते हैं।

MS Paint का उपयोग image को Resize करने, मोबाइल के द्वारा ली हुई फोटो को थोड़ा – बहुत एडिट करने, और कैमरा पिक्चर को सुधरने या छोटा बड़ा करने के लिए किया जाता हैं। 

  • पेंट में आप बिटमैप ग्राफिक्स (.bmp) बना या संपादित कर सकते हैं।
  • बिटमैप में ग्राफिक्स स्क्रीन पिक्सेल में विभाजित होती है। 
  • TIFF: Tag Image File Format
  • JPEG: Joint Photographic Experts Group
  • GIF: Graphics Interchange Format
  • PNG: Portable Network Graphics

How to open MS Paint in windows 7/8/10/11?

  • माइक्रोसॉफ्ट पेंट ओपन की विधि
  • Start (Windows Button) → All Program Windows Accessories → MS Paint
  • Start (Windows Button) + R(Run) → mspaint or Pbrush → Ok

MS Paint Button: –

Menu Bar: – इस सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध सभी Menu दिखाई देते हैं जिनका उपयोग हम MS Paint में करते हैं। इसमें File Menu होता है जिसके अंदर हमें और भी कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे – New, Open, Save, Save As, Print आदि

  • New : 

यह आपको एक नई पेंट स्क्रीन देगा 

Short cut key is “Ctrl + n” 

  • Open : 

इससे आपकी एक Existing Image फाइल खुल जाएगी |

Short cut key is “Ctrl + O” 

  • Save : 

इस function का उपयोग तब किया जाता है जब आप किसी मौजूदा छवि फ़ाइल में पिरवर्तन करते

हैं  जिसे आप परिवर्तनों के साथ दस्तावेज़ को फिर से सहेजना चाहते हैं | Eg.:- xxx.bmp               

Short cut key is “Ctrl + s”

  • Save As:

आपको अपने दस्तावेज़ को एक नया नाम देने और कौन सा प्रारूप चाहते हैं आप उस दस्तावेज को अनेक Extension (png, jpeg, bmp, gif) के साथ सहेज सकते है |

Steps: –   a.  किसी image को बनाये |

b.  Go to “file”

c.  Click “Save As”

d.  Save that document with a name      e.g. xxx.bmp

e.  short cut key is “Ctrl + S”  

  • Print:

यह विकल्प आपको दस्तावेज़ को 3 अलग-अलग तरीकों से प्रिंट करने की अनुमित देता है:  

i.  Print: Select printer and number of copies and print

ii. Page Setup: Change the layout of the page

iii. Print preview: अपने दस्तावेज़ को देखने की अनुमित देता है कि आप का चित्र प्रिंट के बाद कैसा दिखेगा | 

  • Send in an E-Mail:

अपने दस्तावेज़ को ई-मेल अटैचमेंट के रूप में भेजने में सक्षम बनाता है |

  • Set as Desktop Background: यह विकल्प वर्तमान तस्वीर को डेस्कटॉप की पृष्ठभूमि के रूप में सेट कर सकते है । इस विकल्प की 3 अलग-अलग सेटिंग हैं: 
  • File : पूरी स्क्रीन को तस्वीर से भर दें 
  • Tile : 
  • Center: चित्र को स्क्रीन के केंद्र में सेट करें । 
  • Properties: 

इसमें एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिसमें आप Unit, Color, Length, Width को बदल सकते हैं।

  • About Paint: 

इसमें Paint के Version के बारे में बताता है |

  • Exit : 

आपको पेंट विंडोज से बाहर निकलने और पेंट विंडो स्क्रीन को बंद करने की अनुमित देता है।

  1. Quick Access Bar –

एक ऐसी टूल बार है जिससे हम ज्यादातर उपयोग में आने वाले ऑप्शन को इस टूल बार पर add करते जिससे वह ऑप्शन इस टूल बार पर दिखाई देने लगता है और उसे डायरेक्ट एक्सेस किया जा सकता है । 

  1. Work Area –

पेंट प्रोग्राम में जो खली स्थान हमें दिखाई देता है जिस पर हम काम करते हैं वह “Work Area” कहलाता है |

  1.  Menu Bar –

इसमें दो बटन है 1. Home                                      2. View

  1. HOME TAB

इस होम टेब में बहुत सरे ऑप्शन होते है जो की MS Paint में बहुत काम आते हैं होम टैब में 7 समूह हैं। 

  • Clipboard
  • Image
  • Tools
  • Brushes
  • Shapes
  • Size
  • Colors 
  • Clipboard Group:-

Cut (Ctrl + X) :- MS Paint में Cut Option का उपयोग किसी Image को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है. तथा उस स्थान से उस छवि को  हटाने के लिए |

Copy (Ctrl + C):- यदि किसी Drawing को आप एक से अधिक बार MS Paint File में बनाना चाहते हैं और दुबारा लिखने की मेहनत से भी बचना चाहते हैं तो इसके लिये Copy Option का उपयोग किया जाता है.

Paste (Ctrl + V): – यह एक कमांड है जिसका उपयोग ज्यादातर ग्राफ़िक्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कट या कॉपी करने के बाद पेस्ट करने के लिए किया जाता  है। अधिक विकल्पों के लिए पेस्ट के बगल में नीचे तीर पर क्लिक करें: “paste” and “paste from” .

Steps:-

i.  चित्र के किसी भाग को select करना

ii.  clipboard में जा कर “cut” & “copy” को select करे |

iii.  आप जहाँ उसे “Paste” करना चाहते है कर सकते है |

  • Image Group: 

चित्र के उस हिस्से का चयन करने के लिए जिसे आप cut, copy, crop, resize or rotate करना चाहते  हैं। 

इमेज ग्रुप में 4 विकल्प हैं 

Select                                Crop                  Resize                                Rotate

Select:-

select विकल्प में अधिक उप-मेनू हैं: अधिक विकल्प दिखाने के लिए नीचे तीर पर क्लिक करें आप जो चुनना  चाहते हैं उसके आधार पर निम्न में से कोई एक करें: 

✔ To select square or rectangle part :

♦ Draw a picture

♦ Click on the down arrow beside “Select” option

♦ Click on “Rectangular Selection”

♦ Then drag the point out to select the part of the picture you want

✔ To select any irregular shape (Free-Form) :

♦ Draw a picture

♦ Click on the down arrow beside “Select” option

♦ Click on “Free-Form Selection”

♦ Then drag the point out to select the part of the picture you want

✔ To select all part:

♦ Click on the down arrow beside “Select” option

♦ Click on “Select All”

✔ To select invert of the selection:

♦ Draw a picture

♦ Click on the down arrow beside “Select” option

♦ Click on “Free-Form Selection”

♦ Then drag the point out to select the part of the picture you want

♦ After selection, if you want to select every other part of picture except currently

Crop:

किसी चित्र के चयिनत भाग को काटने के लिए Crop Tool का उपयोग करें। 

    ♦ Draw a picture

    ♦ Select the part of picture that you want to crop

    ♦ After selection, go to “Image” group, click on “Crop”

Resize :

इस विकल्प का उपयोग कर किसी चित्र के भाग या संपूर्ण चित्र का आकार बदलने के लिए करें। 

Resize whole picture:

    ♦ Draw a picture

    ♦ Click on “Resize”

                    ♦ Now the “Resize & Skew” dialog box will appear

    ♦ In the resize part unselect the “Maintain Aspect ratio” checkbox, then

    ♦ Enter the different value in horizontal and vertical textboxes and change the skew(degrees) values  

         (within -89 to 89).

    ♦ Click “Ok”

Resize part of a picture:

    ♦ Draw a picture

    ♦ Select the part that you want to resize

    ♦ Click on “Resize”

    ♦ Now the “Resize & Skew” dialog box will appear

                    ♦ In the resize part unselect the “Maintain Aspect ratio” checkbox, then

    ♦ Enter the different value in horizontal(width) and vertical(height) textboxes and change the 

skew(degrees) values (within -89 to 89).

    ♦ Click “Ok” 

Rotate :

इस tool कि मदद से पूरे चित्र या चित्र के भाग को घुमाने के लिए किया जाता है |

To rotate the whole picture:

                   ♦ Draw a picture

                   ♦ Click the down arrow beside the “Rotate” for different rotation direction

                   ♦ Now select one type of rotation direction

✔ To rotate the part of a picture:

   ♦ Draw a picture

                   ♦ “Select” the part that you want to rotate

   ♦ Click the down arrow beside the “Rotate” for different rotation direction

   ♦ Now select one type of rotation direction

  • Tools group:

                ✔ Pencil: MS Paint में pencile tools का उपयोग करके चित्र बनाने के लिए किया जाता है |

   ♦ Click on home tab.

   ♦ click on pencil.

   ♦ Draw the line according to need.

   ♦ Go to “Size” and select a width of lines or curves

Fill with color: MS Paint में फिल विथ color tool का उपयोग किसी भी इमेज के खाने को पेंट करने के लिए काम में लिया जाता हैं |

      ♦ Click on home tab.

      ♦ click on fill with color.

      ♦ Select color.

      ♦ Fill the color according to need.

  • To remove the color and replace it with the color instate: follow the steps

      ♦ In the “Color” group, click on “Color2” (background color) box

      ♦ Select a color from color box

      ♦ Then right click inside the enclosed area to fill it.

Text: MS Paint में text tool का इस्तेमाल करके चित्र में कुछ लिखने के लिए किया जाता है |

Process:-

♦ Click on home tab.

♦ click on text.

♦ Draw the box and write.

  • If you want to fill background area of text, then

♦ On the “Text” tab, in the “background” group click “Opaque”

♦ In the “Color” group, click “Color2”

♦ Then select a color for background of text

  • If you want the background of text will be transparent, then

♦ On the “Text” tab, in the “background” group click “Transparent”

Eraser: MS Paint में इरेज़र tool color कर किसी भी भाग को मिटाने के लिए किया जाता है |

Process:-

♦ Click on home tab.

♦ click on eraser.

♦ Erase the object by left clicking of mouse.

♦ Short cut key for increase eraser size (Ctrl + +) and reduce is (Ctrl + -)

Color picker: उपयोगरंग चुनने वाली मशीनचित्र से रंग चुनकर वर्तमान को अग्रभूमि या पृष्ठभूमि रंग सेट करने के लिए उपकरण।

Process:-

♦ Click on home tab.

♦ click on pick color.

♦ click on picture color that you want.

Magnifier: MS Paint में Magnifier tool का इस्तेमाल चित्र के किसी चुने हुए भाग को बड़े आकार में देखने के लिए किया जाता है |

Process:-

♦ Click on home tab.

♦ click on magnifier.

Brushes: MS Paint के द्वारा color palate से रंग ले कर चुने हुए आकृति में भरा जाता है |

Process:-

♦ Click on home tab.

♦ click on brush.

♦ Select brush style and draw the line.

  • Shapes group: आकार समूह आपको रेडीमेड आकृतियों को बनाने की अनुमित देता है |

                समान भुजाओं वाली आकृति बनाने के लिए; Shift बटन को दबाकर रखें और माउस पॉइंटर को ड्रैग करें।

The shape still selected, you can do one or more of the following to change its appearance.

i.  To change the line style:

a.  In the “Shapes” group, click on “Outline”

b.  Now the different lines style names will be shown

c.  Select one of the line style

d.  If you don’t want your shapes to have an outline, click on “Outline”

e.  Then select “No Outline”

ii.  To change the shapes outline size:

a.  Click on “Size”

b.  Then, select a line size.

c.  If you want to increase the width of line, then press “Ctrl + +”

d.  If you want to decrease the width of line, then press “Ctrl + -”

6. Zoom Option – जैसा की नाम से ही  समझ आता है इसके द्वारा हम स्क्रीन को बड़ा या छोटा कर सकते हैं। इसको हम 12 % से 800 % तक adjust कर सकते हैं। 

View Tab:

Mspaint में View Menu को खोलने के लिए Menu Bar में View पर क्लिक करे या Shortcut Keys Alt + V को प्रेस करे |

View Menu को तीन भागो में बटा हुआ होता है |

  1.  Zoom
  2. Show Or Hide
  3. Display
  1.  Zoom:

Zoom Menu में तीन कमांड्स होते हैं | यह तीनो कमांड्स आपको पेज को बड़ा, छोटा और Normal करने का ऑप्शन देता है

सबसे पहले कमांड्स का नाम Zoom In है, दुसरे कमांड्स का नाम Zoom Out है और तीसरे कमांड्स का नाम 100% है |

  1. Zoom In :-

इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज को Zoom In यानि बड़ा कर सकते हैं | अगर आपने कोई बड़ा डाक्यूमेंट्स जिसमे Text और फोटो हो उसे अच्छी तरह देखना है तो आप इस कमांड्स की सहायता से उस पेज को 800% तक Zoom In कर सकते हैं |

  • Zoom Out :——

इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज को Zoom Out यानि छोटा कर सकते हैं | अगर आपने कोई डाक्यूमेंट्स को बहुत बड़ा यानि Zoom In कर दिया है तो आप इस कमांड्स की सहायता से उस पेज को 12.50% तक छोटा कर सकते हैं | 

  • 100% :——

इस कमांड्स की सहायता से आप अपने पेज के जूमिंग लेवल को 100% कर सकते हैं | मान लीजिये अगर आपने अपने पेज को बहुत बड़ा या बहुत छोटा कर दिया है तो आप चाहते है की मेरा पेज पहले की तरह जितना साइज़ था उतना हो जाये तो उसके लिए आप इस कमांड्स का उपयोग करे

100% साइज़ को Normal Size भी कहते हैं 

  • SHOW OR HIDE

शो और हाईड Menu में तीन कमांड्स होते हैं| यह तीनो कमांड्स आपको पेज में कुछ ऑप्शन को छुपाने या दिखाने का कार्य करता है

  1. Rulers:—-

इस कमांड की सहायता से आप Mspaint में Ribbon के नीचे और Drawing Area के ऊपर जो Ruler Bar होता है या Drawing Area के बायीं ओर बगल में , उसे आप Hide कर सकते हैं या Unhide कर सकते हैं |

 Shortcut Keys Alt+V को प्रेस करे

  1.  Gridlines :—-

इस कमांड की सहायता से आप Mspaint के Drawing Area यानि Blank पेज पर टेबल जैसा Line ला सकते है और छुपा सकते हैं 

 Shortcut Keys Alt+V को प्रेस करे

  1.  Status Bar :—-

इस कमांड की सहायता से आप Mspaint में सबसे निचे स्थित Status Bar को Hide या Unhide कर सकते हैं |

Shortcut Keys Alt+V को प्रेस करे

3. DISPLAY

Display Menu में दो कमांड्स होते हैं

यह दोनों कमांड्स आपको Mspaint से खास संबंधित है

1. Full screen: ——

इस कमांड की सहायता से आप Mspaint में Drawing Area को एकदम से पूरा स्क्रीन में कर सकते हैं यानि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर के पूरा स्क्रीन में आप इस कमांड की सहयता से Drawing Area को कर सकते हैं  सबसे पहले कोई फोटो बना ले या कोई Drawing बना ले ताकि आपका Drawing Area Full Screen में हो तो आपको पता चले की मेरा पेज Full Screen में हुआ है या नहीं | अब आप Display सेक्शन में उपस्थित Full Screen पर क्लिक करे | इसके बाद आप देखेंगे की आपका Drawing Area आपके लैपटॉप के पुरे स्क्रीन पर आ गया | अब आपको Full Screen को Close करना है तो कही भी सिंगल या डबल क्लिक करे | इससे आपका स्क्रीन पहले जैसा हो जायेगा

2. Thumbnail :——

इस कमांड की सहायता से आप Zoom किये हुए पेज पर किनारे बगल में , पहले जो आपका Picture था Zoom करने से पहले वो आपको दिखेगा यानि एक समय में आप एक ही Picture को Normal और Zooming दोनों देख सकते हैं 

याद रखे ये कमांड आपको 200% Zooming लेवल या इससे अधिक पर ही काम करेगा , 200% से अगर आपके पेज का Zooming लेवल कम है तो ये कमांड काम नहीं करेगा

MS 3D Paint

Menu – जब आप Menu  पर Click करेंगे आपको ये ऑप्शन देखने को मिलती हैं जैसे- New, Open, Save, Save As, Print आदि। 

Brushes – इसमें आपके कई प्रकार के Brushes देखने को भी मिलते हैं जिसमें आप कई प्रकार के Shape Brush  का भी  उपयोग कर सकते हैं। इसके ब्रश बिलकुल असली हैंड ब्रश की तरह दिखाई देते है और कुछ Artistic Brush भी है जो Smoothing Effect के साथ हैं जिससे पेंटिंग करना बहुत आसान और रुचिकर होता है। 

2D Shapes –  2D में Shape बनाने के लिए इसमें Line Tool और Curve Tool है जिससे हम अपनी जरुरत और कला के आधार पर लाइन बना सकते हैं और Curve Tool  से उसे Adjust भी कर सकते हैं। 2D आर्ट को 3D में बदलने का ऑप्शन भी उपलब्ध है। 

3D Shapes – 3D Tool में डिज़ाइन बनाने के कई तरीके उपलब्ध हैं। इसमें पहले से बने कुछ Ready Designs भी हैं जिनका उपयोग भी किया जा सकता है।
यदि आप खुद ही अपना न्यू शेप या डिज़ाइन बनाना चाहते हैं तो वो भी बना सकते  हो इसके लिए आपको बस पहले से बनी किसी फोटो को भी Overwrite / Trace कर सकते है या अपना क्रिएटिव आर्ट भी दिलखा सकते हैं। 

इसके द्वारा बने हुए किसी भी मॉडल या ऑब्जेक्ट को हम किसी भी दिशा में घुमा  सकते हैं यह 360 डिग्री घुमाया जा सकता है जो की बहुत सुविधाजनक और आकर्षक है। 

Text – इस टूल की मदद से हम अपने डिज़ाइन में Text जोड़ सकते हैं जो की 2D  या 3D दोनों फॉर्मेट में हो सकता है। यदि 2D Text चुनते  हैं तो यह सामान्य अक्षरों की तरह ही दिखाई देगा और यदि आप 3D Text लेते हैं तो इसे सभी दिशाओं में घुमाया जा सकता है जो की पूरी तरह 3D लुक देता हैं। 

Stickers – यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसके द्वारा आप अपने बनाये हुए डिज़ाइन में अपना मन चाहा स्टीकर लगा सकते है इसमें कई प्रकार के Emoji और Attractive Stickers उपलब्ध हैं। इसके साथ साथ डिज़ाइन में Texture भी जोड़े जा सकते हैं।

Effect – किसी भी डिज़ाइन या ऑब्जेक्ट में अलग अलग रंग के इफ़ेक्ट देने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है इसमें कलर लाइट के Angle को भी चेंज कर सकते हैं। 

Canvas – कैनवास वह जगह होती है जिस पर हम ऑब्जेक्ट को डिज़ाइन करते हैं।  कैनवास ऑप्शन के द्वारा हम हमारे डिज़ाइन बोर्ड के साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं और इसे पारदर्शी भी बना सकते हैं। 

Magic Select – जब कभी हमें अपनी इमेज के किसी एक हिस्से को हटाना होता है तो यह टूल बहुत ही आसानी से सेलेक्ट किये हुए हिस्से को हटा देता है और उसके पीछे खली हुई जगह को भी जादूई तरीके से भर देता हैं। 

3D Library –  MS 3D Paint 3D लाइब्रेरी ऑप्शन कमाल का है इससे आप पहले से ही बने हुए सैंकड़ो बेहतरीन 3D डिज़ाइन को अपने Canvas पर ला सकते है और उनको Edit कर सकते हैं। इसमें कई प्रकार की Category का बहुत अच्छा कलेक्शन उपलब्ध हैं।

Microsoft Paint में काम आने वाले महत्वपूर्ण Keyboard Shortcut

No.Shortcut KeysShortcut Keys के काम
1Ctrl+NNew Page लेने के लिए
2Ctrl+OFile Open करने के लिए
3Ctrl+SFile Save करने के लिए
4F12Save File को New File Name से Save करने के लिए
5Ctrl+PPrint करने के लिए
6Alt+F4File या Paint Window Close करने के लिए
7Ctrl+ZUndo करने के लिए
8Ctrl+YRedo Change करने के लिए
9Ctrl+Aपूरी File को Select करने के लिए
10Ctrl+XCut करने के लिए
11Ctrl+CClipboard में Copy करने के लिए
12Ctrl+VPaste करने के लिए
13Right ArrowSelection किए गए Shape को Right ओर ले जाने के लिए
14Left ArrowSelection किए गए Shape को Left ओर ले जाने के लिए
15Down ArrowSelection किए गए Shape को ऊपर की ओर ले जाने के लिए
16Up ArrowSelection किए गए Shape को निचे की ओर ले जाने के लिए
17 EscSelection Cancle करने के लिए
18DeleteSelection Delete करने के लिए
19Ctrl+BBold करने के लिए
20Ctrl++Brush, रेखा या आकृति की रूपरेखा की चौड़ाई बढ़ाने के लिए
21Ctrl+-Brush, रेखा या आकृति की रूपरेखा की चौड़ाई घटाने के लिए
22Ctrl+USelection Text को रेखांकित करने के लिए
23Ctrl+ISelection Text को Italic करने के लिए
24Ctrl+EProperties Dialog Box Open करने के लिए
25Ctrl+WDialog Box का आकार Change तथा तिरछा करने के लिए
26Ctrl+Page UpZoom In
27Ctrl+Page DownZoom Out
28F11Full-Screen Mode में File देखने के लिए
28Ctrl+RRuler को दिखाने या छिपाने के लिए
29Ctrl+GGridlines को दिखाने या छिपाने के लिए
30F10 या Altप्रमुख सुझाव Display करने के लिए
31Shift+F10वर्तमान Shortcut Menu दिखने के लिए
32 F1Open Paint Help

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top