Computer shortcut keys / Internet browser shortcut keys/ Ctrl Shortcut Keys/ Alt Shortcut Keys

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Computer के कुछ shortcut Keyके बारे में बता रहा जिससे आपको Computer को चलाने में और मजा आयेगा तो चलिए शुरू करते है

Internet browser shortcut keys

बहुत से कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर कंप्यूटर /लैपटॉप पर इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा करते है वो कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर अपने कंप्यूटर /लैपटॉप के सॉफ्टवेयर पर जितना काम नहीं करते होगें उतना काम वो इंटरनेट के ब्राउज़र पर करते है तो वो इंटरनेट पर जल्दी से जल्दी काम ख़त्म करने के लिए काम को फ़ास्ट करने के लिए इंटरनेट पर Internet Shortcut Keys खोजते रहते है हम उन कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर के लिए लेकर आये है Internet Shortcut Keys.

CTRL + T new tab open करने के लिए

CTRL + W Present tab को close करने के लिए

CTRL + SHIFT + T close tab को open करने के लिए

CTRL + TAB open tabs में switch करने के लिए

CTRL + 1 to 8 left to right tabs switch करने के लिए

CTRL + 1 first tab पर switch करने के लिए

CTRL + 9 last tab पर switch करने के लिए

CTRL + N Open a new browser window.

ALT + F4 present browser को close करने के लिए

F11 Go Full screen.

ALT + Home: – home page open

Backspace or Alt + Left Arrow GO back

ALT + Right Arrow GO forward

F5 or CTRL + R Present web page को reload करने के लिए

Esc web page loading होने से stop करने के लिए

CTRL + P web page print करने के लिए

CTRL + S web page को computer पर save करने के लिए

CTRL + O file stored को open करने के लिए

CTRL + H browser history को open करने के लिए

CTRL + J downloads history को open करने के लिए

CTRL + D वर्तमान web page bookmarks करने के लिए

CTRL+ + Zoom-in (वेब पेज की स्क्रीन बढाने के लिए)

CTRL + – Zoom-out (वेब पेज की स्क्रीन घटाने के लिए)

CTRL + 0 Reset zoom.

CTRL + F web page पर search करने के लिए

CTRL + L or F6 or ALT + D Jump to address bar

CTRL + SHIFT + Delete Clear Browsing Data option open करने के लिए

Internet Shortcut Keys का ज्ञान होने पर कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को क्या-क्या फायदे हो सकते है?

  • यदि कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को इंटरनेट ब्राउज़र से सम्बंधित फंक्शन नहीं मिलता है तो वो अपने किसी कार्य में इंटरनेट Shortcut Keys सहारा ले सकता है।
  • कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को इंटरनेट Shortcut Keys का ज्ञान होने पर वो अपने इंटरनेट से सम्बंधित कार्य बहुत जल्दी से जल्दी पूरा कर लेगें।

Control Key (Ctrl) के आधार पर short Keys

Ctrl + A वर्तमान page को select करने के लिए

Ctrl + B वर्तमान पेज पर select किये हुए text को BOLD करने के लिए

Ctrl + C वर्तमान पेज पर select किये text को COPY करने के लिए

Ctrl + D MS word में FONT बदलने के लिए व इन्टरनेट पर साइट bookmark के लिए

Ctrl + E MS WORD में aligns line व इन्टरनेट पर नई address को सर्च करने के लिए

Ctrl + F किसी भी text को “FIND” करने के लिए

Ctrl + G लाइन व पेज पर जाने के लिए

Ctrl + H text को ढूंढ कर उसे बदलने ले लिए व इन्टरनेट पर history पर जाने के लिए

Ctrl + I MS पर selected text italic करने के लिए

Ctrl + J MS पर selected text को align करने के लिए व इन्टरनेट पर download में जाने के लिए

Ctrl + K MS पर HYPERLINK डालने के लिए

Ctrl + L MS पर left Alignment के लिए

Ctrl + M MS पर Indent के लिए

Ctrl + N MS पर NEW BLANK पेज के लिए

Ctrl + O MS पर OPEN FILE के लिए

Ctrl + P MS पर PRINT PREVIEW को ओपन करने के लिए

Ctrl + Q MS EXCEL पर QUICK ANALYSIS फॉर highlighted cell

Ctrl + R MS पर right Alignment के लिए

Ctrl + S MS पर फाइल SAVE AS के लिए

Ctrl + T MS पर hanging indent के लिए

Ctrl + U MS पर SELECTED TEXT को UNDERLINE करने के लिए

Ctrl + V copy किए टेक्सस्ट को PASTE करने के लिए

Ctrl + W CLOSE the open document

Ctrl + X selected text को CUT करने के लिए

Ctrl + Y UNDO किये हुई चीज को फिर से REDO करने के लिए

Ctrl + Z जो TEXT हट गया है उसे फिर से लाने के लिए UNDO किया जाता है

Ctrl + Ins copy करना selected items को

Ctrl + Home document के शुरुआत में जाने के लिए

Ctrl + End document के end में जाने के लिए

Ctrl + F4 window को बंद करने के जलए same as Alt + F4

Ctrl + Plus Key window के चौड़ाई को adjust करने के लिए

Ctrl + Alt + Del reboot window task

Ctrl + Esc start menu को ओपन करने के लिए

Ctrl + Home किसी भी document के शुरुआत में जाने के लिए

Ctrl + Shift + F select text की font बदलने के लिए

Ctrl + > selected text की font size बढाना

Ctrl + < selected text की font size घटाना

Ctrl + (Left arrow) word को left side move करना

Ctrl + (Right arrow) word को right side move करना

Ctrl + (Down arrow) प्रोग्राम के अंत में move होने के लिए Ctrl + (up arrow) प्रोग्राम के शुरुआत में move होने के लिए

Alternate Key (Alt) के आधार पर short Keys

Alt + E वर्तमान प्रोग्राम में edit option को ओपन करना

Alt + F वर्तमान प्रोग्राम में फाइल मेन को ओपन करना

Alt + Tab ओपन प्रोग्राम में switch करने के लिए

Alt + Shift + Tab पीछे वाले प्रोग्राम में switch होना

Alt + Print Screen वर्तमान प्रोग्राम का screen shot लेना

Alt + Enter वर्तमान प्रोग्राम की properties को देखना

Alt+F4 window को बंद करने के लिए

Home window या page के शुरुआत में जाने के लिए

End program के end में जाने के लिए

Shift + Ins copy किये item को paste करने के लिए

Shift + Home वर्तमान पोजीशन से शुरुआत में जाने के लिएShift + End वर्तमान पोजीशन से end में जाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top